फिल्म ‘द मास्क' के निर्देशक चक रसेल शाहरुख और आमिर के साथ करना चाहते हैं काम
मुंबई: हॉलीवुड फिल्म निर्देशक चक रसेल ने शाहरुख खान और आमिर खान को साथ लेकर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है, जिसके बाद फैंस की उत्सुकता उनकी अपकमिंग फिल्म को लेकर बढ़ गई है। आमिर खान और शाहरुख खान ने एक साथ कोई भी फिल्म में अब तक काम नहीं किया है। लेकिन दोनों ही करीब 30 साल पहले आई एक फिल्म में एक साथ कैमियो में नजर आए थे। फिल्म का नाम पहला नशा था और यह आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। जिसमे दीपक तिजोरी ने अहम भूमिका निभाई थी।
हॉलीवुड फिल्म निर्माता चक रसेल पहले ही एक हिंदी फिल्म के निर्देशन में हाथ आजमा चुके हैं और अब वह बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और शाहरुख खान के साथ काम करना चाहते हैं। चक रसेल फिल्म ‘द मास्क’ और ‘द स्कॉर्पियन किंग’ जैसी हॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। रसेल ने 2019 की फिल्म ‘जंगली’ से भारतीय सिनेमा में कदम रखा था। इस फिल्म में विद्युत जामवाल और अक्षय ओबेरॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें- 19 साल बाद फिर होगी पागलपंती, अक्षय कुमार, परेश रावल और गोविंदा की ‘भागम भाग 2’ का…
रसेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं पहले से ही आमिर खान के साथ काम करना चाहता था। उन्हें यह बात पता है मैं उनसे मिलने गया था। मैं शाहरुख खान के साथ भी काम करना चाहता हूं। मुझे अक्षय (ओबेरॉय) के साथ काम करने का मौका मिला और फिल्म ‘जंगली’ में मेरी टीम बहुत बढ़िया थी।” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उन अलग-अलग संस्कृतियों और प्रतिभाओं के साथ काम करना पसंद है जो मेरे लिए नयी होती हैं। इसलिए, पूरा भारत मेरे लिए नया है। मैं भारतीय अभिनेताओं के साथ काम करके कुछ नया सीखने जा रहा हूं।” रसेल ने महाराष्ट्र के पणजी में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के समानांतर संचालित ‘फिल्म बाजार 2024′ में आयोजित मास्टरक्लास से इतर यह बात कही। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने हाल ही में कौन सी भारतीय फिल्म देखी, तो रसेल ने कहा, ‘‘मुझे फिल्म ‘आरआरआर’ पसंद आई। यह वाकई अच्छी (फिल्म) थी।”