सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर चित्रांगदा सिंह का बड़ा बयान
Salman Khan Chitrangada Singh Film: नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म ‘रात अकेली है- द बंसल मर्डर्स’ इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह की दमदार अदाकारी को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिल रही है। इसी बीच चित्रांगदा सिंह ने फिल्म में अपने किरदार, शूटिंग के अनुभव और सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर खुलकर बात की है।
चित्रांगदा सिंह ने बताया कि ‘रात अकेली है’ में उनका किरदार कई परतों वाला है। उन्होंने कहा कि इस किरदार में दुख है, तनाव है, सस्पेंस है और साथ ही एक तरह की ताकत भी है। एक ही समय पर इतने अलग-अलग इमोशंस से गुजरना मेरे लिए एक अभिनेत्री के तौर पर बहुत चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक अनुभव रहा। इस किरदार ने मुझे अपनी कला को और गहराई से दिखाने का मौका दिया।
फिल्म को मिल रही सराहना पर अभिनेत्री ने पूरी टीम और खासतौर पर राइटर्स को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि दर्शकों का प्यार और हमारी टीम की मेहनत साफ नजर आती है। मैं सबसे ज्यादा तारीफ राइटर्स की करना चाहूंगी, क्योंकि उन्होंने एक-एक डायलॉग इतने सटीक तरीके से लिखा कि बदलाव की जरूरत ही नहीं पड़ी। थ्रिलर फिल्म में किरदार के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं किया जा सकता और यहां लेखन ने कहानी को मजबूती दी।
एक साथ अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में काम करने को लेकर चित्रांगदा ने कहा कि सेट का माहौल कलाकार को अपने किरदार में ढलने में मदद करता है। जब आप सेट पर होते हैं, तो वहां की वाइब ही आपको किरदार में ले जाती है। ‘हाउसफुल 5’ और ‘रात अकेली है’ जैसे बिल्कुल अलग किरदारों पर एक साथ काम करना चुनौतीपूर्ण जरूर था, लेकिन उतना ही मजेदार भी।
ये भी पढ़ें- YRKKH में किडनैपिंग ड्रामा, मायरा पर मंडराया खतरा, कृष ने बेच दी पोद्दार फर्म
सलमान खान के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर बात करते हुए चित्रांगदा सिंह ने इसे एक इमोशनल अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि ‘गलवान’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक इमोशन है। इसमें दर्शकों को मसाला या ओवर-द-टॉप एंटरटेनमेंट नहीं मिलेगा, बल्कि ऐसे सीन होंगे जो आपको भीतर तक छू जाएंगे। यह एक कमर्शियल फिल्म जरूर है, लेकिन इसकी आत्मा बहुत इमोशनल है।