चिन्मयी श्रीपदा ने मर्दों को दी शादी से पहले वर्जिन रहने की नसीहत
मुंबई: चिन्मयी श्रीपदा अपने बेबाक बयानों के लिए पहचानी जाती हैं। गुरुवार को सोशल मीडिया पर उन्होंने एक यूजर को जमकर फटकार लगाई है। नए साल के मौके पर इस यूज़र ने कंडोम की अधिक बिक्री पर दुख जताया था और तंज कसा था कि इस जनरेशन में वर्जिन लड़कियों का मिलना मुश्किल है। सिंगर ने इस यूजर को करारा जवाब दिया है और कहा कि अपने आसपास मौजूद पुरुषों को बोल की शादी के पहले सेक्स ना करें। यह नियम सिर्फ महिलाओं पर लागू नहीं होना चाहिए।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर वेनोम नाम के एक यूजर ने ब्लिंकइट के सीईओ की पोस्ट का हवाला देते हुए यह लिखा था कि नए साल के दिन सबसे अधिक बिकने वाली चीजों में कंडोम का नाम शामिल है। एक ही रात में सिर्फ ब्लिंकइट पर इसके 1.2 लाख पैकेट बेचे गए। इसी पोस्ट में उन्होंने वर्जिन लड़की ना मिलने की बात कही थी। इस पर चिन्मयी ने रिएक्ट करते हुए लिखा था तो पुरुषों को भी महिलाओं के साथ शादी से पहले सेक्स नहीं करना चाहिए। आप भी देखें यह पोस्ट, यूजर ने पोस्ट डिलीट कर दी है लेकिन स्क्रीन शॉट अब भी मौजूद है।
ये भी पढ़ें- जुनैद खान-खुशी कपूर की जोड़ी के साथ ‘लवयापा’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज
Women arent the one obsessed with ‘VIRRRRRGIN’ Women assume men have been sexually active anyway and dont even dare to ask if you all have had safe or unsafe sex. Anyway it looks like the incel bros think they have permanently contaminated a woman once they have sex with her.… https://t.co/Ltczq24jKF — Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) January 2, 2025
चिन्मयी की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया के यूजर्स की राय बनती हुई है। कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट भी किया है। चिन्मयी श्रीपदा ने अपने एक अन्य पोस्ट में यह भी कहा है कि महिलाएं मानती हैं पुरुष पहले से ही सेक्शुअली एक्टिव है, वह यह पूछने की भी हिम्मत नहीं करती कि आपने सुरक्षित यौन संबंध बनाया है या नहीं।
कौन है चिन्मयी श्रीपदा
चिन्मयी श्रीपदा प्लेबैक सिंगर हैं, उन्होंने साल 2006 में अपने करियर की शुरुआत प्लेबैक सिंगर के तौर पर की थी। पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई लोकप्रिय गीत गाए हैं। उन्होंने सभी भाषाओं के लिए सिंगिंग की है। वह वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। हाल ही में ‘कुशी’ नाम की फिल्म में उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु और ‘लियो’ नाम की फिल्म में तृषा कृष्णन के लिए अपनी आवाज दी थी। हाय निन्ना नाम की फिल्म के लिए उन्होंने मृणाल ठाकुर के लिए डबिंग किया है।