सेलिना जेटली ने होटल व्यवसायी पति पीटर हाग पर दर्ज कराया घरेलू हिंसा का केस, कोर्ट ने भेजा नोटिस
Celina Jaitly Domestic Violence: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने पति, ऑस्ट्रियाई होटल व्यवसायी पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का गंभीर मामला दर्ज कराया है। अभिनेत्री ने मुंबई की एक कोर्ट में डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने पति पर क्रूरता, छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में कोर्ट ने पीटर हाग को नोटिस जारी किया है। सेलिना और पीटर ने 2011 में शादी की थी और उनके तीन बेटे हैं।
सेलिना जेटली ने अपनी याचिका में दावा किया है कि पति के कथित दुर्व्यवहार के कारण उन्हें ऑस्ट्रिया स्थित अपना घर छोड़कर भारत लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह मामला उनके 13 साल पुराने रिश्ते में एक बड़ा मोड़ लेकर आया है।
पीटर हाग ऑस्ट्रिया के रहने वाले हैं और प्रोफेशन से एक सफल होटल व्यवसायी, मार्केटर और ब्रांड स्ट्रैटेजिस्ट हैं। उनका बिजनेस यूएई (दुबई) और दक्षिण पूर्व एशिया में फैला हुआ है।
करियर: सेलिना से शादी से पहले, पीटर ने दुबई के एमार हॉस्पिटैलिटी ग्रुप सहित दुबई और सिंगापुर के कई लग्जरी होटलों की चेन्स में सीनियर मार्केटिंग और मैनेजर के पदों पर काम किया है।
नेट वर्थ: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीटर हाग की नेट वर्थ 14 अरब से भी ज्यादा बताई जाती है।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए महाभारत के श्री कृष्ण नितीश भारद्वाज, गाना गाकर दी श्रद्धांजलि
सेलिना जेटली और पीटर हाग की पहली मुलाकात दुबई में एक फैमिली फ्रेंड के जरिए एक फंक्शन में हुई थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें पीटर से पहली नजर में ही प्यार हो गया था, हालाँकि उनकी शादी अरेंज मैरिज थी। उनके परिवारों ने उन्हें इसीलिए मिलवाया था ताकि वे शादी कर सकें। साल 2011 में दोनों ने ऑस्ट्रिया की एक हजार साल पुरानी मोनास्ट्री में शादी की थी।
सेलिना जेटली और पीटर हाग शादी के बाद तीन बेटों के माता-पिता बने। साल 2012 में सेलिना ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया। दुखद रूप से, साल 2017 में सेलिना को एक बार फिर जुड़वां बच्चे हुए, पर उनमें से एक की मौत हो गई। इस जोड़े के अब तीन बेटे हैं। पीटर हाग सार्वजनिक जीवन से दूर रहते हैं और सोशल मीडिया पर भी खास एक्टिव नहीं हैं।