
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Top Box Office Movies: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की टक्कर देखने लायक है। यामी गौतम और इमरान हाशमी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक’ ने वीकेंड पर सबसे आगे निकलते हुए दर्शकों का ध्यान खींचा। शाह बानो केस पर आधारित यह फिल्म अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग की वजह से सराही जा रही है। फिल्म ने रविवार को 3.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और अब तक कुल 8.9 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। सुपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म यह साबित करती है कि मजबूत कहानी और बेहतरीन एक्टिंग अभी भी दर्शकों का पहला पसंद हैं।
वहीं, हॉलीवुड की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ ने भी भारतीय दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। फिल्म ने तीन दिनों में 9.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दिमित्रियस शूस्टर-कोलोमाटांगी और एले फैनिंग की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया। हालांकि मिली-जुली प्रतिक्रिया रही, लेकिन इसके थ्रिलिंग एक्शन और विजुअल्स ने युवाओं को थिएटर में बांध रखा।
सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की ‘जटाधरा’ बॉक्स ऑफिस पर उतना प्रभाव नहीं दिखा पाई। फिल्म ने अब तक केवल 3.13 करोड़ रुपये की कमाई की है। शुरुआती दिनों में हल्की बढ़त के बाद रविवार को इसके कलेक्शन में गिरावट आई। अभिषेक जायसवाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट को दर्शकों से औसत प्रतिक्रिया मिली।
रश्मिका मंदाना की रोमांटिक फिल्म ने रिलीज के साथ ही दर्शकों का ध्यान खींचा। फिल्म ने तीन दिनों में 6.95 करोड़ रुपये कमाए। रश्मिका की एक्टिंग और कहानी को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। एक्टर प्रभास की ‘बाहुबली द एपिक’ को रिलीज हुए दस दिन हो चुके हैं। फिल्म ने शनिवार को 69 लाख, रविवार को 73 लाख और शुक्रवार को 37 लाख रुपये कमाए। कुल कमाई अब 32.51 करोड़ रुपये हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज के एविक्शन पर फूटा फैंस का गुस्सा, बोले- डिजर्विंग विनर को क्यों किया बाहर
आयुष्मान खुराना और रश्मिका की ‘थामा’ ने तीन दिनों में कुल 131.05 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। वहीं, हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने तीन दिनों में कुल 74.95 करोड़ रुपये की कमाई की। इन नई फिल्मों ने साबित कर दिया है कि चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, मजबूत कहानी, रोमांचक एक्शन और दमदार एक्टिंग दर्शकों को थिएटर तक खींचने का सबसे बड़ा जरिया है।






