जाट और केसरी 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मुंबई: देशभर के सिनेमाघरों में अक्षय कुमार, इमरान हाशमी और सनी देओल धूम मचा रहे हैं। इन दिनों बॉलीवुड के तीन स्टार्स की फिल्में सिनेमाघरों में लगी हुई है। एक तरफ केसरी 2 बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कारोबार कर रही हैं, तो दूसरी तरफ ‘जाट’ और ‘ग्राउंड जीरो’ लाखों में सिमट चुकी हैं। इतना ही नहीं अब तो इन दिनों फिल्मों को टक्कर देने के लिए ‘द भूतनी’ और ‘रेड 2’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। अब देखना ये होगा कि संजय दत्त और अजय देवगन के आगे अक्षय कुमार, इमरान हाशमी और सनी देओल की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिक पाएगी या नहीं।
अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ 18 अप्रैल, 2025 को गुड फ्राइडे के अवसर पर सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म में अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं। इस लीगल ड्रामा में अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है। ‘केसरी 2’ का प्रदर्शन अन्य फिल्मों के मुकाबले काफी अच्छा हैं। हालांकि, पिछले दिनों के मुकाबले फिल्म की कमाई में मामूली गिरावट आई है। बुधवार को ‘केसरी 2’ ने बॉक्स ऑफिस से 2.05 करोड़ का कलेक्शन किया है।
इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘ग्राउंड जीरो’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत की थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत यह है कि रिलीज के छह दिन बीत जाने पर भी यह दो अंकों के आंकड़े को नहीं छू पाई है। बुधवार को फिल्म ने 56 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘जाट’ ने 21 दिनों का सफर सिनेमाघरों में पूरा कर लिया है। बुधवार को ‘जाट’ ने 49 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो इसने अब तक 86.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ की शुरुआत 2009 के श्रीलंका के हिंसाग्रस्त जंगलों से होती है। रणदीप हुड्डा का किरदार राणातुंगा सोने की तस्करी कर भारत भागकर आता है।