दे दे प्यार दे 2 के सामने हक ने किया ठीकठाक प्रदर्शन
Bollywood Box Office Update: 14 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को कई नई और पहले की फिल्में देखने को मिलीं। इस शुक्रवार रिलीज हुईं अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ और दुलकर सलमान की साउथ फिल्म ‘कांथा’ ने अपने-अपने दर्शक जुटाए। हालांकि, ‘कांथा’ हिंदी में रिलीज नहीं हुई, इसलिए इसकी तुलना सीधे तौर पर हिंदी फिल्मों से नहीं की जा सकती। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर पहले से मौजूद ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ और ‘हक’ का हाल भी चर्चा में है।
26 दिनों से दर्शकों का मनोरंजन कर रही आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ ने 25वें दिन 18 लाख रुपये का कलेक्शन किया। 26वें दिन यानी आज सुबह 10:30 बजे तक फिल्म ने 27 लाख रुपये और कमाए। इस तरह फिल्म का टोटल कलेक्शन 133.45 करोड़ रुपये पहुंच गया है। फिल्म का बजट 145 करोड़ रुपये था, इसलिए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अभी तक अपना बजट पूरा नहीं कर पाई है।
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की यह रोमांटिक फिल्म अब तक दर्शकों का पसंदीदा बनी हुई है। 25वें दिन फिल्म ने 17 लाख रुपये कमाए और 26वें दिन अब तक 22 लाख रुपये का कलेक्शन जोड़कर इसका टोटल कलेक्शन 77.69 करोड़ रुपये हो गया। इस फिल्म का बजट मात्र 25 करोड़ रुपये था, लिहाजा इसने अपने बजट का तीन गुना कमाकर सुपरहिट साबित हो चुकी है। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ सुपरहिट रही और ‘थामा’ अभी भी दर्शकों का आकर्षण बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- नोरा फतेही ने ड्रग स्कैंडल वाले आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘हक’ ने अजय देवगन की फिल्म के मुकाबले भी ठीकठाक प्रदर्शन किया। फिल्म ने 25वें दिन 65 लाख और 26वें दिन अब तक 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसका कुल कलेक्शन 15.80 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ मिला, लेकिन बजट के हिसाब से फिल्म अभी पीछे है। फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ रुपये है और अब तक इसने अपने बजट का केवल एक तिहाई हिस्सा ही निकाल पाया है। इस तरह, बॉक्स ऑफिस पर नई और पुरानी फिल्मों की स्थिति अलग-अलग है। ‘दे दे प्यार दे 2’ ने शानदार शुरुआत की है, वहीं ‘हक’ को दर्शकों और बजट के हिसाब से अभी और मेहनत करनी होगी।