दिलजीत दोसांझ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों एक के बाद एक विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनकी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर मचे बवाल के बीच अब एक और विवाद सामने आया है। इस बार मामला उनकी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग को लेकर है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉयीज (FWICE) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखकर फिल्म की शूटिंग पर रोक लगाने की मांग की है।
FWICE ने अपने पत्र में लिखा है कि फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग नेशनल डिफेंस अकैडमी (NDA), पुणे में चल रही है, जो भारतीय सेना की शान और बलिदान का प्रतीक है। ऐसे में इस पवित्र स्थान पर ऐसी फिल्म की शूटिंग होना, जिसमें एक ऐसा कलाकार मौजूद है जिसे जनता और फिल्म इंडस्ट्री के कर्मचारी बॉयकॉट कर रहे हैं, सरासर अनुचित है।
FWICE ने अमित शाह को लिखा पत्र
FWICE का आरोप है कि दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम कर भारतीय भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसके चलते उन्होंने दिलजीत पर सार्वजनिक रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। फेडरेशन ने अपने पत्र में अमित शाह से अनुरोध किया है कि बॉर्डर 2 की शूटिंग को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और दिलजीत को इस प्रोजेक्ट से हटाया जाए।
ये भी पढ़ें- AICWA ने की दिलजीत दोसांझ के गाने व उनकी फिल्मों को भारत में बैन करने की मांग
पाकिस्तानी एक्ट्रेस के चलते बढ़ा बवाल
आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ न केवल ‘सरदार जी 3’ में लीड रोल निभा रहे हैं, बल्कि वे इसके निर्माता भी हैं। फिल्म के ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी देखने के बाद भारत में लोगों की नाराजगी और बढ़ गई। हालांकि मेकर्स का कहना है कि फिल्म की शूटिंग हानिया के साथ पहलगाम अटैक से पहले पूरी हो चुकी थी, लेकिन फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज होने की खबर ने आग में घी डालने का काम किया।
इस बीच FWICE ने ‘बॉर्डर 2’ के निर्माताओं को भी एक पत्र भेजा है, जिसमें दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने पर कड़ी आपत्ति जताई गई है। इन सभी घटनाओं से साफ है कि दिलजीत की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं, और अब उनका करियर एक बड़े मोड़ पर खड़ा है।