निधि दत्ता (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: फिल्म ‘बॉर्डर’ से लोगों के दिलों में देशभक्ति की अलख जगाने वाले निर्माता जे पी दत्ता की बेटी निधि दत्ता आज एक नई यात्रा की शुरुआत कर चुकी हैं। निधि ने 7 जुलाई 2025 को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने बड़े प्यार से सितारा दत्त गांधी रखा है। निधि ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खबर को बेहद भावुक अंदाज में शेयर किया।
निधि दत्ता ने एक खूबसूरत पिंक पोस्टर पोस्ट किया जिसमें एक झूला और हॉट एयर बैलून दिख रहा था। कैप्शन में लिखा गया कि सितारा दत्त गांधी 7.7.2025। यह पोस्ट जैसे ही सामने आई, पूरे बॉलीवुड से बधाईयों की बौछार होने लगी। अथिया शेट्टी ने लिखा कि सितारा, इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है, तो वहीं ताहिरा कश्यप और मनीष मल्होत्रा ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।
आयुष्मान खुराना, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, अंशुला कपूर और सोफी चौधरी जैसी हस्तियों ने भी दिल से बधाई दी। लेकिन यह सिर्फ एक खुशी की खबर नहीं थी, यह एक हौसले और उम्मीद की कहानी भी है। ANI के अनुसार, निधि ने हाल ही में अपनी गर्भावस्था की कठिन यात्रा को लेकर एक भावुक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने बताया कि कैसे आईवीएफ और आईयूआई जैसी प्रक्रियाओं से गुजरना उनके लिए मानसिक और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण रहा।
निधि ने लिखा कि यह सिर्फ मेरा बेबी बंप नहीं, बल्कि वर्षों की चाहत, ताकत और उम्मीदों का प्रतीक है। उन्होंने खुलकर स्वीकार किया कि दूसरों की प्रेगनेंसी की खबरें कभी-कभी उन्हें तोड़ देती थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने कहा कि भारत में इन प्रक्रियाओं को लेकर जागरूकता की कमी है और महिलाएं अपनी भावनाएं खुलकर साझा नहीं कर पातीं।
ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का राजनीति की अफवाहों पर जवाब, बोलीं- जब चुनाव लड़ूंगी, खुद बताऊंगी
निधि की यह कहानी न सिर्फ एक नई मां की खुशी है, बल्कि हर उस महिला के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो मां बनने के संघर्ष से गुजर रही है। उन्होंने लिखा कि हर महिला को मेरी कहानी से हिम्मत लेनी चाहिए। हार मत मानो। यही रास्ता तुम्हारे चमत्कार तक ले जाएगा। निधि दत्ता, फिल्म निर्माता जेपी दत्ता की बेटी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म निर्माण से की है।
ये भी पढ़ें- रवि किशन का भाषा विवाद पर तीखा सवाल, बोले- हर चुनाव से पहले क्यों गरमाता है…