‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो- सोशल मीडिया)
Border 2 Box Office Day 2: सनी देओल स्टारर वॉर-एक्शन फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के इस सीक्वल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग ली और दूसरे दिन भी कमाई की रफ्तार और तेज हो गई। दो दिनों में ही फिल्म का कुल कलेक्शन 66 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है, जिससे ट्रेड एक्सपर्ट्स भी हैरान हैं।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिक (Sacnilk) के मुताबिक ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 30 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। इस धमाकेदार ओपनिंग के साथ फिल्म ने रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ के पहले दिन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। इसके बाद दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने लगभग 36.7 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इस तरह दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 66.7 करोड़ रुपये हो गया है, हालांकि ये आंकड़े शुरुआती हैं और फाइनल रिपोर्ट में बदलाव संभव है।
फिल्म की कमाई में दूसरे दिन खास उछाल देखने को मिला। सैकनिक के अनुसार, शनिवार को सुबह के शोज में ऑक्यूपेंसी 15.51% रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ा, दर्शकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ। दोपहर के शोज में ऑक्यूपेंसी 39.97%, शाम को 49.13% और रात के शोज में 61.70% तक पहुंच गई। खासकर नाइट शोज में भारी भीड़ देखने को मिली, जो फिल्म के मजबूत वर्ड ऑफ माउथ का सबूत है।
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘बॉर्डर 2’ की इस बंपर कमाई की सबसे बड़ी वजह दर्शकों से मिल रही पॉजिटिव प्रतिक्रिया है। फिल्म को खासतौर पर मास बेल्ट्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि बेहतरीन वर्ड ऑफ माउथ के चलते वीकेंड और रिपब्लिक डे की छुट्टी पर फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- बेटे के नाम पर कलंक बनकर लौटा गौतम विरानी, मिहिर-तुलसी की खुशियों पर गिरी आफत
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा और सोनम बाजवा अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। मजबूत स्टारकास्ट, देशभक्ति से भरपूर कहानी और दमदार एक्शन सीक्वेंस के दम पर ‘बॉर्डर 2’ फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर राज करती नजर आ रही है।