अक्षय खन्ना और निधि दत्ता (सोर्स- सोशल मीडिया)
Akshaye Khanna Border 2: बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘बॉर्डर’ की सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं कि पहले पार्ट के स्टार अक्षय खन्ना इस सीक्वल में कैमियो कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक, उनके फिल्म में आने की चर्चा तब शुरू हुई जब हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘घर कब आओगे’ के साथ एक फोटो वायरल हुई, जिसमें अक्षय खन्ना का चेहरा एडिट करके दिखाया गया था।
हालांकि, अब प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने इस अफवाह पर सफाई दी है। निधि दत्ता ने जूम से खास बातचीत में कहा कि नहीं, ये बिल्कुल भी सच नहीं है। हमने अक्षय खन्ना को इस फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया है। ‘बॉर्डर 2’ की कहानी पहले पार्ट से अलग है। यह फिल्म भारत के जवानों की नई कहानी दिखाएगी और पहले पार्ट की कहानी को आगे नहीं बढ़ाया गया है।
प्रोड्यूसर ने बताया कि फिल्म में नई पीढ़ी के जवानों की कहानी पर फोकस किया गया है और इसमें देशभक्ति और रोमांच के कई नए पन्ने दिखाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की पूरी टीम नए अंदाज में इसे पेश करने के लिए तैयार है और अक्षय खन्ना के कैमियो की अफवाह सिर्फ मीडिया और सोशल मीडिया की वजह से फैल गई।
बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट में सनी देओल, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में मोना सिंह और मेधा राणा भी अहम रोल में हैं। फिल्म को भूषण कुमार और निधि दत्ता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है, जबकि अनुराग सिंह डायरेक्शन संभाल रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जोर-शोर से चल रही है। पहले ही 24 घंटे में एडवांस टिकटों की बुकिंग से फिल्म ने करोड़ों का कलेक्शन कर लिया था।
ये भी पढ़ें- परी के तलाक पर मचा बवाल, तुलसी के सामने नॉयना की पोल खोल देगा पार्थ, मिहिर को लगेगा झटका
फैंस में फिल्म को लेकर जोश और उत्साह चरम पर है। प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने साफ कर दिया कि फिल्म में अक्षय खन्ना नहीं होंगे, लेकिन फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी फैंस के लिए काफी रोमांचक साबित होने वाली है। ‘बॉर्डर 2’ के रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए एक बड़े अनुभव की उम्मीद है। यह फिल्म पिछले पार्ट की यादों को ताजा करते हुए नए रंग और कहानी के साथ दर्शकों के सामने आएगी।