भूल चूक माफ मेकर्स को थिएटर्स में रिलीज करनी होगी फिल्म, कोर्ट ने दिया आदेश
मुंबई: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ प्राइम वीडियो पर 16 मई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब ये पहले थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। मैडॉक फिल्म्स पीवीआर के खिलाफ केस हार गई है। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते 9 मई को भूल चूक माफ फिल्म की सिनेमाघरों में रिलीज को रोकने का फैसला लिया गया और तब यह ऐलान किया गया था कि 16 मई को यह सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी। लेकिन पीवीआर ने फिल्म प्रोडक्शन हाउस के फैसले के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करना होगा।
पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक बॉम्बे हाईकोर्ट ने मैडॉक फिल्म्स बनाम पीवीआर इनॉक्स सिनेमा मामले में आदेश पारित कर दिया है। कोर्ट के आदेशानुसार राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ अब 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मैडॉक फिल्म्स 15 मई से मार्केटिंग अभियान शुरू करेगी।
ये भी पढ़ें- तुर्की के विरोध में क्यों नहीं उतरा बॉलीवुड, ये रहे मेकर्स की चुप्पी के 2 बड़े कारण
भूल चूक माफ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया और इसे 16 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर सीधे रिलीज करने का प्लान बनाया गया लेकिन मेकर्स के इस फैसले से पीवीआर ने नुकसान होने की बात कही और मामले को कोर्ट के सामने पेश किया।
हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी थी और अब कोर्ट ने इसे से थिएटरों में रिलीज करने का आदेश दिया है। अब सवाल यह है कि क्या 16 मई को यह फिल्म प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी? इसका जवाब है नहीं। कोर्ट ने अपने आदेश में इसकी भी जानकारी दी है और बताया है कि थिएटर्स में रिलीज होने के 2 हफ्ते के बाद 6 जून 2025 को इसे प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जा सकता है।