करोड़पति हैं इब्राहिम अली खान, पर कमाई में बहन सारा अली खान से हैं पीछे, जानें क्यों
Sara Ali Khan Ibrahim Ali Khan Net Worth: बॉलीवुड के लोकप्रिय ‘स्टार किड्स’ सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, जो दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह के बच्चे हैं, दोनों ही अब फिल्मी दुनिया का हिस्सा बन चुके हैं। जहां सारा ने साल 2018 में डेब्यू करके इंडस्ट्री में अपनी मजबूत जगह बना ली है, वहीं इब्राहिम ने हाल ही में अपने करियर की शुरुआत की है। ऐसे में यह सवाल अक्सर उठता है कि कमाई और नेट वर्थ (कुल संपत्ति) के मामले में दोनों भाई-बहन में से ज्यादा अमीर कौन है।
आंकड़ों के मुताबिक, अपनी अनुभवी फिल्मी यात्रा के कारण सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान से काफी आगे हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सारा अली खान की नेट वर्थ लगभग 41 करोड़ से 55 करोड़ के बीच आंकी गई है। इसके विपरीत, इब्राहिम अली खान की कुल संपत्ति (जिनका करियर अभी शुरुआती चरण में है) लगभग 20 करोड़ से 25 करोड़ के बीच बताई गई है। यह अंतर दोनों के फिल्मी करियर की अवधि और सफलता को दर्शाता है।
सारा अली खान की कमाई का मुख्य जरिया उनकी फिल्में हैं, जिसके लिए वह कथित तौर पर एक फिल्म के लिए 3 करोड़ से 7 करोड़ तक चार्ज करती हैं। फिल्मों के अलावा, उनकी आय का एक बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है, जिसके लिए वह लगभग 1 करोड़ तक फीस लेती हैं। वह कई बड़े फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड्स का चेहरा हैं। इसके अलावा, सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और स्पॉन्सर्ड पोस्ट से भी अच्छी-खासी कमाई करती हैं।
ये भी पढ़ें- अमाल को क्लीन चिट और अभिषेक को खलनायक दिखाने पर भड़के फैंस
साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू करने के बाद से सारा अली खान ने लगातार काम किया है। उनकी मुख्य फिल्मों में ब्लॉकबस्टर ‘सिम्बा’ (2018), ‘लव आज कल’ (2020), ‘कुली नंबर 1’ (2020), ‘अतरंगी रे’ (2021), और हिट फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (2023) शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने ‘गैसलाइट’, ‘मर्डर मुबारक’ और ‘ऐ वतन मेरे वतन’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। सारा ने अब तक बतौर लीड एक्ट्रेस 10 से अधिक फिल्मों में काम किया है।
इब्राहिम अली खान ने हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘नादानियां’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। इससे पहले, उन्होंने करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया था। इब्राहिम की कमाई का मुख्य जरिया अब उनका अभिनय करियर और चुनिंदा ब्रांड एंडोर्समेंट हैं। हालांकि उनकी बहन की तुलना में उनकी नेट वर्थ कम है, लेकिन पटौदी परिवार से होने के कारण उनका लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है और उनका भविष्य उज्जवल माना जा रहा है।