प्राइवेट डिटेक्टिव का बड़ा खुलासा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tanya Puri Shocking Claim: हाल ही में बॉलीवुड में रिश्तों और वफादारी पर एक नई बहस छिड़ गई है। ट्विंकल खन्ना और काजोल ने अपने टॉक शो ‘टू मच’ में कहा था कि फिजिकल चीटिंग माफ की जा सकती है, लेकिन इमोशनल चीटिंग नहीं, वहीं जान्हवी कपूर ने इसका विरोध करते हुए इसे पूरी तरह “डील ब्रेकर” बताया था। इसी चर्चा के बीच अब एक प्राइवेट डिटेक्टिव का खुलासा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।
दरअसल, प्राइवेट डिटेक्टिव तान्या पुरी ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एक बड़े बॉलीवुड एक्टर के अफेयर का केस हैंडल किया था। तान्या ने कहा, “मुझे एक मशहूर एक्टर की पत्नी के मैनेजर ने संपर्क किया था। पत्नी को अपने पति की हरकतों पर शक था, इसलिए उसने जांच करवाने का फैसला किया।”
तान्या ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वह एक्टर अपनी पत्नी के साथ वफादार नहीं है और कई यंग एक्ट्रेसेस के साथ उसका रिश्ता रहा है। यह कपल 2000 के शुरुआती सालों में शादी के बंधन में बंधा था और इंडस्ट्री में अपनी परफेक्ट इमेज के लिए जाना जाता है। तान्या के मुताबिक, “पति खुलेआम चीट करता था, लेकिन पत्नी ने सालों तक सब कुछ नजरअंदाज किया। जब बच्चों को सच्चाई पता चली, तब उसने कदम उठाया।”
डिटेक्टिव ने आगे कहा कि उस एक्टर के दो बड़े बच्चे भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं और सभी जानते हैं कि उनके पिता का नाम कई महिलाओं से जुड़ चुका है। तान्या ने बताया, “पत्नी पढ़ी-लिखी और समझदार थी, पर जब बात परिवार और बच्चों की इज्जत पर आई, तो उसने सच्चाई जानने का फैसला किया।”
तान्या ने यह भी बताया कि पत्नी के लिए इमोशनल चीटिंग फिजिकल अफेयर से ज्यादा दर्दनाक थी। उसने पति को बार-बार माफ किया, लेकिन जब झूठ और धोखे की हद पार हो गई, तो उसने सच्चाई सामने लाने का निर्णय लिया। पति ने बाद में बच्चों के लिए बदलने का वादा किया, मगर रिश्ते में दरार आ चुकी थी।
ये भी पढ़ें- रितेश देशमुख की ‘राजा शिवाजी’ में सलमान खान निभाएंगे दमदार किरदार, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग
हालांकि, तान्या पुरी ने उस एक्टर और उसकी पत्नी का नाम उजागर करने से इंकार किया। उनका कहना है कि बॉलीवुड में ऐसे कई केस हैं, जिन पर लोग बात नहीं करते क्योंकि सबको अपनी “परफेक्ट इमेज” बनाए रखनी होती है। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है और यूजर्स ट्विंकल खन्ना व काजोल के बयानों की भी आलोचना कर रहे हैं।