मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम ‘सना खान’ दोबारा मां बनने वाली हैं। बेटे के जन्म के डेढ़ साल के बाद उन्होंने दूसरी प्रेगनेंसी का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने अल्लाह से अच्छी औलाद पाने की दुआ मांगी है। सना खान की प्रेगनेंसी की घोषणा के बाद लोग उन्हें दुआएं दे रहे हैं। उनका सोशल मीडिया पोस्ट कमेंट से भर गया है।
‘बॉम्बे टू गोवा’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी सना खान ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है और फिलहाल वह शादीशुदा जिंदगी बता रही हैं। सना खान ने 21 नवंबर 2020 में मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती अनस सैयद से निकाह किया था। शादी के करीब 3 साल बाद जुलाई 2023 में सना को एक बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने सैयद तारिक जमील रखा है। अब बेटे के जन्म के डेढ़ साल बाद सना खान ने दूसरी प्रेगनेंसी का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें- पुनीत सुपर स्टार पर खूब बरसे थप्पड़, गिड़गिड़ाकर युट्यूबर ने मांगी माफी, देखें वीडियो
सना खान ने जैसे ही प्रेगनेंसी का ऐलान किया, उन्हें लोगों ने सोशल मीडिया पर दुआएं देन शुरू कर दिया है, एक यूजर लिखा है कि एक बेटा पहले से है और अब एक चांद जैसी बेटी होनी चाहिए। सना खान की फिल्म की अगर बात करें तो वह बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
‘यही है हाई सोसाइटी’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘धन धना धन गोल’, ‘जय हो’, ‘वजह तुम हो’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग का परिचय दिया था। इसके अलावा वह टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 6 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थी। इसके बाद टीवी रियलिटी शो झलक दिखलाजा के सेवंथ सीजन में वह नजर आई। खतरों के खिलाड़ी सिक्स में नजर आई। कॉमेडी नाइट्स बचाओ और एंटरटेनमेंट की रात जैसे टीवी के रियलिटी शोज में वो नजर आ चुकी हैं। साल 2020 में शादी से पहले उन्होंने बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।