
500-1000 फिल्मों का रिकॉर्ड: अनुपम खेर, शक्ति कपूर समेत इन स्टार्स का सिनेमा के प्रति अटूट समर्पण
Actors With Maximum Film: हिंदी सिनेमा का इतिहास कुछ ऐसे महान और समर्पित कलाकारों के बिना अधूरा है, जिन्होंने अपनी दशकों लंबी यात्रा में फिल्मों की संख्या को सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि अपने जुनून और अटूट काम का प्रतीक बना दिया। जहाँ आजकल के स्टार्स साल में एक या दो फिल्में करते हैं, वहीं बॉलीवुड में ऐसे दिग्गज मौजूद हैं जिन्होंने 500 से लेकर 1000 तक फिल्मों में काम करने का अभूतपूर्व रिकॉर्ड कायम किया है। यह आंकड़ा न केवल उनकी अपार लोकप्रियता को दर्शाता है, बल्कि इंडस्ट्री के प्रति उनके समर्पण का भी प्रमाण है।
ये वो कलाकार हैं जो कभी मुख्य भूमिकाओं में रहे, तो कभी खलनायक या सहायक किरदारों में, लेकिन हर रोल में अपनी अमिट छाप छोड़ी। ललिता पवार से लेकर शक्ति कपूर तक, इन धुरंधरों ने भारतीय सिनेमा को एक खास पहचान दी है।
भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक फिल्में करने के मामले में सबसे बड़ा नाम ललिता पवार का आता है। उन्होंने 1928 से 1998 तक अपने 70 साल से अधिक के करियर में हिंदी, मराठी और गुजराती सिनेमा में 700 से अधिक फिल्मों में काम किया। नकारात्मक भूमिकाओं में उन्हें विशेष पहचान मिली और बॉलीवुड में सबसे लंबे समय तक काम करने के लिए उनका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है। इसी श्रेणी में, बॉलीवुड के सबसे सफल और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक, शक्ति कपूर का नाम भी शामिल है। विलेन से लेकर कॉमेडियन तक हर किरदार को जीवंत करने वाले शक्ति कपूर के नाम पर भी 700 से भी अधिक फिल्मों में अभिनय करने का शानदार रिकॉर्ड दर्ज है।
ये भी पढ़ें- Haq Movie Review: यामी गौतम हैं फिल्म की जान, पर्दे पर इमोशन जगाने में कमजोर पड़ी फिल्म
आधुनिक बॉलीवुड के सबसे सक्रिय और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक अनुपम खेर ने 1984 में ‘सारांश’ से शुरुआत की और आज तक लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने अब तक 540 से अधिक फिल्मों में काम किया है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। विभिन्न भाषाओं में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने भी हिंदी, कन्नड़, मराठी और गुजराती सिनेमा में 500 से अधिक फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई।
हालाँकि यह अभिनेता मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा से हैं, पर उनके रिकॉर्ड की चर्चा करना ज़रूरी है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मानंदम ने अपने 38 साल के करियर में 1000 से अधिक फिल्मों में काम करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। सर्वाधिक स्क्रीन क्रेडिट पाने वाले जीवित अभिनेता के तौर पर वह भारतीय सिनेमा के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर शीर्ष पर हैं, और हिंदी सिनेमा से जुड़े दर्शकों के बीच भी वह डब फिल्मों के ज़रिए बेहद लोकप्रिय हैं। इन कलाकारों का अथक परिश्रम ही भारतीय सिनेमा की समृद्ध विरासत का आधार है।






