बॉबी डार्लिंग को सुशांत सिंह राजपूत की तरह खुद को खत्म करने का आता है विचार
Bobby Darling Suicidal Thought: बॉबी डार्लिंग ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, लेकिन बीते कुछ समय से उन्हें काम नहीं मिल रहा है। वह मुंबई छोड़कर चली गई थी लेकिन अब वापस आई हैं और एक बार फिर काम पाने का प्रयास कर रही हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनके मन में सुसाइड करने का ख्याल आता है। काम ना मिलने की वजह से वह फ्रस्ट्रेशन के दौर से गुजर रही हैं और वह किसी भी हाल में इंडस्ट्री में रहकर काम करना चाहती हैं। बॉलीवुड में उन्होंने एक दशक से अधिक काम किया, लेकिन फिलहाल उन्हें काम नहीं मिल रहा है।
सिद्धार्थ कन्नन को दिए गए इंटरव्यू में बॉबी डार्लिंग ने बताया कि अब उनके मन में आत्महत्या का ख्याल आने लगा है। वह डिप्रेशन से जूझ रही हैं और बहुत निराश हो चुकी हैं। बातचीत के दौरान बॉबी डार्लिंग ने बताया कि उन्होंने एकता कपूर को मैसेज किया कि मैं आपके पैरों में गिरती हूं, मुझे काम की सख्त जरूरत है, मैं डिप्रेशन में हूं, मुझे फ्रस्ट्रेशन हो रहा है, कहीं ऐसा ना हो कि मैं सुशांत सिंह राजपूत की तरह आत्महत्या कर लूं।
ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिनेमा की कटरीना का 2 बार हुआ अबॉर्शन, एक्ट्रेस के साथ हुई थी गंदी हरकत
बॉबी डार्लिंग के काम की अगर बात करें तो वह प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म फैशन में नजर आई थी। इतना ही नहीं बातचीत के दौरान बॉबी डार्लिंग ने यह भी बताया कि वह क्या कूल है हम जैसी फिल्म का अहम हिस्सा थी। उन्होंने कहा कि भले ही फिल्म के लीड कलाकारों और बाकी कलाकारों ने उसमें अच्छा काम किया, जिसने फिल्म को हिट होने में मदद की लेकिन उस फिल्म में मैंने भी बहुत मेहनत की थी और टीमवर्क से ही कोई फिल्म हिट बनती है। मेरा किरदार अहम तो नहीं था लेकिन फिर भी मेरे किरदार को लोग पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की दुल्हन बनने वाली थीं संगीता बिजलानी, इस वजह से टूटा था रिश्ता
मुंबई वापस आई बॉबी डार्लिंग
बॉबी डार्लिंग ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि वह काफी समय के बाद मुंबई लौट कर वापस आई हैं और एक बार फिर काम पाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मुंबई वापसी का मकसद ही फिल्मों में वापसी है और वह सिर्फ और सिर्फ काम करना चाहती हैं। मुंबई छोड़ने का कारण उन्होंने बताया कि बार-बार आत्महत्या का ख्याल उन्हें विचलित कर रहा था, वह कोई गलत कदम ना उठा लें इसलिए मुंबई से दूर चली गई थी। अब 4 साल बाद वह लौट कर मुंबई वापस आई हैं।