बॉबी डार्लिंग को बंटी वालिया ने फिल्म के नहीं दी पूरी फीस
Bobby Darling On Bunty Walia: बॉलीवुड कलाकार बॉबी डार्लिंग ने ढेर सारी फिल्मों में काम किया है। सलमान खान को उन्होंने अपना अच्छा दोस्त बताया। लेकिन उन्होंने एक फिल्म प्रोड्यूस है पर गंभीर आरोप लगाया है, बताया है कि सोहेल खान के साथ फिल्म में काम करने पर उन्हें पूरी फीस नहीं मिली और जब उन्होंने पैसा मांगा तो उनकी बेज्जती भी की गई। एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी डार्लिंग ने बताया कि बॉलीवुड में कुछ लोगों ने उन्हें अच्छे से ट्रीट नहीं किया था।
सिद्धार्थ कन्नन को दिए गए इंटरव्यू में बॉबी डार्लिंग से जब पूछा गया की बॉलीवुड में काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा? तो उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में कई लोग बहुत अच्छे हैं और कई लोग बहुत बुरे हैं, जो बुरे हैं उसमें उन्होंने एक फिल्म प्रोड्यूसर का नाम लिया और बताया कि सोहेल खान के साथ फिल्म में काम करते समय उन्हें पूरी फीस नहीं मिली।
ये भी पढ़ें- कौन हैं अर्चिता फुकन, बेबी डॉल आर्ची के वयस्क फिल्म जगत से जुड़ने की चर्चा
बॉबी डार्लिंग ने बंटी वालिया पर लगाया आरोप
बंटी वालिया के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में मेरा रोल अचानक से बढ़ गया, लेकिन जब मैंने उसके लिए पैसा मांगा, तो उन्होंने कहा रोल भी चाहिए पैसा भी चाहिए, कहां से आ जाते हैं यह लोग? बॉबी ने बताया कि उन्हें बहुत बुरा लगा और उस वक्त उन्हें रोना आ गया था।
बॉबी डार्लिंग ने नहीं की सलमान से शिकायत
बातचीत के दौरान बॉबी डार्लिंग ने यह भी बताया उन्होंने प्रोड्यूसर की शिकायत सलमान खान से नहीं की, क्योंकि उन्हें डर था कि अगर वह ऐसा करेंगी तो प्रोड्यूसर उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा देगा।
बॉबी डार्लिंग ने की सलमान खान के बारे में बात
सलमान खान और सोहेल खान के साथ अपने व्यवहार को लेकर बात करते हुए बॉबी डार्लिंग ने बताया कि सलमान खान और सोहेल खान उनसे बहुत अच्छे से मिलते थे। बॉबी डार्लिंग ने बताया कि वह सलमान खान की घर भी जाया करती थी। वह अक्सर बॉबी को पार्टी में भी बुलाते थे। इसके बाद बॉबी डार्लिंग ने बताया कि उन्हें जो भी फीस मिली उन्होंने रूखी सूखी समझ कर उसे स्वीकार कर लिया।