बीजेपी स्थापना दिवस (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: आज यानी 6 अप्रैल 1980 को स्थापित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है। वहीं 6 अप्रैल 1980 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पार्टी की स्थापना की थी। साथ ही साल 2014 से बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सत्ता पर काबिज किया है। इस खास मौके पर देशभर में हर तरफ जोरों-शोरों से आयोजन हो रहे हैं।
दरअसल, बीजेपी के साथ सिर्फ राजनेता ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड से भी कई सेलेब्स खास नाता रखते हैं। ऐसे में बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर जानते हैं कौन-कौन से बड़े फिल्मी सितारे बीजेपी से जुड़े हुए हैं।
हेमा मालिनी
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं। पहले वह फिल्मों में काफी सक्रिय होती थी, लेकिन अब राजनीति में काफी फोकस हो चुकी हैं। आखिरी बार उन्हें बड़े पर्दे पर फिल्म एक थी रानी ऐसी भी में देखा गया था। वह हिंदी के अलावा तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
रवि किशन
इसके आलावा भोजपुरी एक्टर रवि किशन हिंदी और भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना चेहरा हैं। वो पहले कांग्रेस में थे लेकिन 2017 में उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर लिया था और अभी वो गोरखपुर के सांसद हैं। हालांकि, रवि किशन फिल्मों के साथ टीवी पर भी सक्रिय रहे हैं। उन्होंने हिंदी, भोजपुरी,तमिल, तेलुगू कई फिल्मों में अभिनय किया है।
कंगना रनौत
हमेशा से अपने राजनीतिक बयानों को लेकर विवादों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत को आज हर कोई जानता है। एक्ट्रेस भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा चुनाव जीतकर हिमाचल प्रदेश की मंडी की सांसद बन चुकी हैं। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हराकर ये जीत हासिल की थी।
अरुण गोविल
इसके साथ ही धार्मिक टीवी सीरियल ‘रामायण’ में भगवान श्रीराम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल भी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े थे और उन्होंने यूपी की मेरठ लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दिनेश लाल यादव
वहीं कभी भोजपुरी बिरहा गाने वाले और फिर फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले दिनेश लाल यादव यूपी की सबसे हॉटसीट माने जाने वाली आजमगढ़ के लोकसभा सासंद रहे चुके हैं। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद एक्टर बीजेपी के साथ जुड़कर अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।