पति से दूर मायके में क्यों रहती हैं श्वेता बच्चन, सवाल ने खूब बटोरी थी सुर्खियां
Shweta Bachchan Birthday श्वेता बच्चन अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं, इस मौके पर चलिए जानते हैं कि श्वेता बच्चन फिल्मों से दूर रहकर भी हमेशा चर्चा में क्यों बनी रहती हैं। श्वेता बच्चन अमिताभ बच्चन की बेटी और एस्कॉर्ट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा की पत्नी हैं, लेकिन श्वेता बच्चन ने पिता अमिताभ और पति निखिल नंदा दोनों से अलग अपनी एक खास पहचान बनाई है। उन्होंने कभी भी पति के पैसे और संपत्ति का इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि वह खुद आत्मनिर्भर हैं और अपने बच्चों की परवरिश में अधिकतर पैसा खुद की कमाई का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने लेखनी और फैशन डिजाइनिंग को अपना करियर चुना, ऐसे में उन्हें अधिकतर समय मुंबई में रहना होता है। उन पर यह आरोप भी लगा कि वह पति से अलग और ससुराल से दूर मायके में रहती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, वह मुंबई में रहती है, क्योंकि यहां उनका बिजनेस जुड़ा हुआ है।
पति और ससुराल से श्वेता नंदा की कोई नाराजगी नहीं है। बच्चन परिवार अक्सर फैमिली फंक्शन के दौरान नंदा परिवार के साथ नजर आता है, तो वहीं नंदा परिवार भी खास मौके पर बच्चन परिवार के साथ दिखाई देता है। 21 साल की उम्र में श्वेता नंदा की शादी हो गई थी, उन्होंने 10 साल तक बच्चों की परवरिश की और उसके बाद उन्होंने अपने करियर पर फोकस किया। जिसके लिए उन्हें मुंबई शिफ्ट होना पड़ा। नंदा परिवार दिल्ली में रहता है और यही कारण है कि श्वेता नंदा के दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होने के बाद यह सवाल सुर्खियां बटोरता रहा कि श्वेता नंदा शादी के बाद ससुराल नहीं बल्कि मायके में क्यों रहती हैं।
ये भी पढ़ें- बेटी को सब धर्म की तालीम दे रही हैं स्वरा भास्कर, पति की वजह से फिर हुई ट्रोल
बात जब भी बच्चन परिवार की हो तो अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बारे में सभी बात करते हैं, श्वेता बच्चन के बारे में बात कम ही होती है, लेकिन बीते कुछ दिनों से अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा को लेकर खबरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरती है और श्वेता नंदा भी इस समय चर्चा में बनी रहती हैं। श्वेता नंदा को लेकर खबर यह भी है कि वह सलमान खान को पसंद करती थी, सलमान खान को लेकर श्वेता आनंद का क्रश इतना था कि वह उनकी पहनी हुई टोपी लेकर सोया करती थी। श्वेता नंदन ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान उनका टीनएज क्रश थे।