बिग बॉस 19 शुरू होने से पहले ही बिग बॉस के घर में मचा तहलका, लेकिन कहानी में है ट्विस्ट
Bigg Boss Malayalam: बिग बॉस 19 की तैयारी में शो के मेकर्स जुटे हुए हैं। जल्द ही शो कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। लेकिन इसी बीच बिग बॉस मलयालम सीजन 7 टीवी पर प्रसारित हो चुका है और शुरू होने के साथ ही बिग बॉस मलयालम सीजन 7 चर्चा में आ गया है। बिग बॉस के घर में लेस्बियन कपल की एंट्री हुई है, जो खूब सुर्खियां बटोर रही है। लेस्बियन कपल आदिला नसरीन और फातिमा नूरा बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के तौर पर एंटर हुई हैं।
लेस्बियन कपल की एंट्री की वजह से बिग बॉस मलयालम सीजन 7 सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स शो में एंटर हुए कपल को लेकर तेजी से चर्चा कर रहे हैं। दोनों की शोहरत और बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें- अनिरुद्धाचार्य ने बॉलीवुड को बताया मुगलों से भी ज्यादा खतरनाक
आदिला नसरीन और फातिमा नूरा लेस्बियन कपल हैं, जिन्होंने केरल हाई कोर्ट में केस लड़कर एक साथ रहने का हक जीता था और शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आदिला और फातिमा की मुलाकात सऊदी अरब में पढ़ाई के दौरान हुई थी। दोनों में पहले तो दोस्ती हुई, लेकिन धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इन दोनों को एक दूसरे से प्यार तो हुआ लेकिन परिवार और समाज इन्हें एक साथ नहीं देखना चाहता था, जिसके बाद इन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। केरल हाईकोर्ट ने इन्हें साथ रहने की इजाजत दे दी।
– प्यार की शुरुआत: आदिला और फातिमा की दोस्ती सऊदी अरब में पढ़ाई के दौरान हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई।
– परिवार का विरोध: जब दोनों ने अपने परिवारों को अपने रिश्ते के बारे में बताया, तो उन्हें कड़ा विरोध का सामना करना पड़ा और उन्हें अलग करने की कोशिश की गई।
– कानूनी लड़ाई: आदिला और फातिमा ने केरल हाईकोर्ट में हैबियस कॉर्पस याचिका दायर की और जीत हासिल की, जिससे उन्हें साथ रहने का अधिकार मिला।
बिग बॉस मलयालम सीजन 7 में लेस्बियन कपल की एंट्री ने ही दर्शकों को हैरान नहीं किया है, बल्कि शो के पहले हफ्ते में ही ओपन नॉमिनेशन और स्पॉट एलिमिनेशन जैसे ट्विस्ट की वजह से लोग हैरान रह गए हैं और यही कारण है कि शो शुरू होने के साथ ही दिलचस्प मोड़ में पहुंच गया है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। शो मेकर्स ने दावा किया है कि वह इस बार दर्शकों के लिए काफी कुछ नया लेकर आए हैं और दर्शकों को शो मेकर्स का यह दावा अब सच लगने लगा है।