‘बिग बॉस मराठी’ सीजन 6 का प्रोमो रिलीज, रितेश देशमुख के दमदार अंदाज ने बढ़ाया उत्साह
Bigg Boss Marathi Season 6 Promo: रियलिटी शो ‘बिग बॉस मराठी’ अपने छठे सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच धमाकेदार वापसी करने जा रहा है। शो का पहला प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस बार भी शो की मेजबानी बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख करते नजर आएंगे। प्रोमो में रितेश का दमदार अंदाज, शानदार लुक और प्रभावशाली डायलॉग डिलीवरी फैंस का दिल जीत रही है।
जारी किए गए प्रोमो में रितेश देशमुख एक रहस्यमयी और पावरफुल अवतार में नजर आते हैं। चारों ओर सैकड़ों दरवाजों के बीच खड़े रितेश कहते हैं कि दरवाजे खुलेंगे, किस्मत का खेल बदल जाएगा। उनका यह डायलॉग न सिर्फ शो की थीम को बयां करता है, बल्कि नए सीजन में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स की झलक भी देता है।
रितेश देशमुख ने शो को लेकर कहा कि इस सीजन में गेम पहले से कहीं ज्यादा चैलेंजिंग होने वाला है। उन्होंने बताया कि इस बार कंटेस्टेंट्स की किस्मत, हिम्मत और नसों की मजबूती को परखा जाएगा। रितेश का कहना है कि जब फैंस जुड़ जाते हैं, तो वे जाने नहीं देते। और जब मैं कुछ कहता हूं, तो उससे पीछे नहीं हटता। उनके इस बयान से साफ है कि होस्ट के तौर पर वह शो में पूरी गंभीरता और दमदार मौजूदगी के साथ नजर आएंगे।
‘बिग बॉस मराठी’ सीजन 6 की टैगलाइन रखी गई है कि दरवाजे खुलेंगे, किस्मत का खेल बदल जाएगा। यह टैगलाइन दर्शाती है कि हर दरवाजा कंटेस्टेंट्स के लिए एक नया मौका या नई चुनौती लेकर आएगा। प्रोमो में ‘स्वर्ग और नर्क’ जैसी थीम का भी इशारा मिलता है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार गेम का कॉन्सेप्ट पहले से बिल्कुल अलग और ज्यादा रोमांचक होगा।
शो का प्रीमियर 11 जनवरी 2025 को रात 8 बजे किया जाएगा। यह शो कलर्स मराठी और जियो हॉटस्टार पर एक साथ प्रसारित होगा। चैनल की ओर से कहा गया है कि इस साल का गेम दर्शकों को चौंका देगा और हर एपिसोड में नए सरप्राइज देखने को मिलेंगे। फिलहाल, शो के कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक लिस्ट सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि इस बार भी शो में जाने-माने सेलिब्रिटी के साथ कुछ आम लोगों को भी शामिल किया जा सकता है।