
बिग बॉस 9 फेम रूपल त्यागी ने की शादी
Bigg Boss 9 Fame Roopal Tyagi Wedding: टीवी इंडस्ट्री से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बिग बॉस 9 फेम और छोटे पर्दे पर ‘गुंजन’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस रूपल त्यागी ने शादी कर ली है। उन्होंने अपने लॉन्ग-टर्म पार्टनर नोमिश भरद्वाज संग मुंबई में एक प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में सात फेरे लिए। शादी की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, शादी का मुख्य फंक्शन 5 दिसंबर की शाम को आयोजित किया गया था, जिसमें सिर्फ परिवार और बेहद करीबी दोस्त मौजूद थे। रूपल ने अपनी शादी को जानबूझकर बेहद निजी रखा और इसी कारण मीडिया या अधिक मेहमानों को आमंत्रित नहीं किया गया। कपल 8 दिसंबर को ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं, जिसमें इंडस्ट्री के कई सितारों के शामिल होने की उम्मीद है।
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में रूपल का ब्राइडल लुक खूब चर्चा में है। एक्ट्रेस ने रेड कलर का भारी एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा पहन रखा था, जिसे गोल्डन ज्वेलरी, मांग टीका और मैचिंग इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया गया। उनकी कमर पर बंधा पर्सनलाइज्ड वेस्टबैंड ‘RooNom’ उनकी वेडिंग ड्रेस की सबसे यूनिक और स्पेशल हाइलाइट रही। दूल्हे नोमिश ने येलो-व्हाइट शेरवानी पहनकर अपने लुक को सिंपल लेकिन एलीगेंट रखा।
रूपल और नोमिश ने अपनी शादी के लिए एक बेहद अनोखा वेन्यू चुना। जो होटल उन्होंने शादी के लिए बुक किया था, वह मुंबई एयरपोर्ट के बिल्कुल पास स्थित है। तस्वीरों में बैकग्राउंड में रनवे और कई प्लेन्स दिखाई दे रहे हैं, जो इस वेडिंग को बाकी से काफी अलग और दिलचस्प बनाते हैं। फैंस को यह लोकेशन खासा पसंद आ रही है और इसे बेहद ‘सिनेमैटिक’ बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- कैंसर ट्रीटमेंट के बीच दीपिका कक्कड़ का मजबूत हौसला, बढ़ते वजन पर बोलीं- कोई शिकायत नहीं
रूपल और नोमिश की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। कपल की मुलाकात दो साल पहले मुंबई में हुई थी। नोमिश भरद्वाज एनिमेशन इंडस्ट्री में काम करते हैं और मुंबई बेस्ड होने के साथ पहले लॉस एंजेलिस में भी कार्यरत रह चुके हैं। कुछ समय साथ बिताने के बाद दोनों ने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया और आखिरकार दिसंबर 2025 में शादी के बंधन में बंध गए।






