बिग बॉस 19: गौरव खन्ना टॉप पर, कैप्टन होने के बावजूद नॉमिनेट हैं शहबाज
Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का गेम अपने 12वें हफ्ते तक पहुंच चुका है और ग्रैंड फिनाले में अब सिर्फ एक महीने का समय बाकी है। घर में अब केवल 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिससे गेम और भी रोमांचक हो गया है। इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क और राशन टास्क काफी चर्चा में रहे हैं।
एक बड़े ट्विस्ट में, गौरव खन्ना के टास्क के कारण इस हफ्ते घर के सभी सदस्य नॉमिनेट हो चुके हैं। वहीं, हाल ही में मृदुल तिवारी के मिड-वीक एविक्शन के बाद, यह सवाल है कि कम वोटों के साथ कौन सा कंटेस्टेंट शो से बाहर हो सकता है।
फिनाले में सिर्फ 4 हफ्ते बाकी हैं, ऐसे में अब हर हफ्ते शॉकिंग एलिमिनेशन होने की उम्मीद है। 12वें हफ्ते की वोटिंग लिस्ट सामने आ चुकी है, और कुछ बड़े नाम एलिमिनेशन की कगार पर हैं।
वोटिंग ट्रेंड्स (सोशल मीडिया वोटिंग लिस्ट के अनुसार) के मुताबिक, मृदुल तिवारी के बाद शो से बाहर होने की कगार पर सबसे आगे शहबाज बदेशा हैं। शहबाज बदेशा को महज 2% वोट्स मिले हैं, और वह इस हफ्ते सबसे नीचे हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट का असर: राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ की लाल किला में होने वाली शूटिंग टली
कुनिका सदानंद को 3% वोट्स मिले हैंशहबाज के अलावा, बॉटम 3 में कुनिका सदानंद और अमाल मलिक का नाम शामिल है। कुनिका सदानंद को 3% वोट्स मिले हैं। अमाल मलिक को भी 3% वोट्स मिले हैं। यह दिलचस्प है कि शहबाज बदेशा इस हफ्ते घर के कैप्टन बने हैं, लेकिन गौरव खन्ना के फैसले के चलते ‘बिग बॉस’ ने उनसे नॉमिनेशन वापस नहीं लिया है।
एक तरफ जहां शहबाज सबसे नीचे चल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) टॉप पर चल रहे हैं। 12वें हफ्ते में दर्शकों ने सबसे ज्यादा वोट्स देकर गौरव खन्ना को दिया है, जिन्हें 24% वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) हैं, जिन्हें 23% वोट्स मिले हैं। इसके बाद अशनूर कौर, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और मालती चहर वोटिंग लिस्ट में शामिल हैं। यह देखना होगा कि पूरे घर के नॉमिनेट होने पर इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ किसे घर से बेघर करने का फैसला लेते हैं।