Bigg Boss 19: राशन नहीं बिस्तर के लिए होगा घमासान
Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 की शुरुआत इस बार पिछले सीजन के मुकाबले जल्दी होने वाली है। बिग बॉस के घर में बनावट और थीम को लेकर बड़ा बदलाव तो किया ही गया है, इस बार थीम पॉलिटिक्स से संबंधित होगी, घर के सदस्य अपना नेता चुनेंगे। इसी बीच बिग बॉस 19 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, कहा यह जा रहा है 15 कंटेस्टेंट्स के साथ शो की शुरुआत की जाएगी। तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री उसके तुरंत बाद होगी। ऐसे में 18 कंटेस्टेंट्स हो जाएंगे लेकिन घर में सिर्फ 15 बेड ही मौजूद है यानी बिस्तर को लेकर जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा।
बिग बॉस 19 को लेकर पहले ही यह अपडेट सामने आई थी कि इस बार की थीम पॉलिटिक्स से रिलेटेड होगी घर में राजनीति वाला माहौल देखने को मिलेगा। इस बार घर में कैप्टन का नहीं बल्कि नेता का चुनाव किया जाएगा और वह नेता अपनी रणनीति के हिसाब से घर चलाएगा।
ये भी पढ़ें- पत्नी से बेहद गरीब हैं राघव चड्ढा, परिणीति चोपड़ा की नेटवर्थ से कोसों दूर हैं पति
बिग बॉस 19 की इस बार की थीम के बारे में यह अपडेट भी सामने आई थी कि इस बार राशन के लिए कंटेस्टेंट्स को संघर्ष नहीं करना पड़ेगा, मतलब उन्हें उनकी गिनती और उनकी संख्या बल के हिसाब से भरपूर राशन प्रोवाइड किया जाएगा। लेकिन कहानी में ट्विस्ट लाने के लिए बिस्तर के लिए संघर्ष का माहौल बनाया जाएगा। ऐसी ताजा खबर सामने आ रही है।
बिग बॉस के मेकर्स इस बार के सीजन को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। कुछ समय पहले ही यह खुलासा भी हुआ था कि इस बार की थीम रिवाइंड होने वाली है, मतलब पुराने सीजन के कुछ कंटेस्टेंट्स को खास मेहमान के तौर पर बुलाया जाएगा और वह भी मौजूदा कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने का काम करेंगे। खबर यह है कि एल्विश यादव और हिना खान को इस सीजन में आने का न्योता मिल चुका है। हालांकि यह किसी भूमिका में होंगे इसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। उम्मीद है कि जल्दी इसके बारे में भी रिपोर्ट सामने आएगी।