बिग बॉस 19 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Copyright Case: बिग बॉस 19 इन दिनों केवल अपने कंटेस्टेंट्स और वीकेंड का वार के लिए ही नहीं, बल्कि कानूनी विवादों को लेकर भी सुर्खियों में आ गया है। इस बार शो के मेकर्स को 2 करोड़ रुपये के मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है। यह मामला कॉपीराइट म्यूजिक के गैरकानूनी इस्तेमाल से जुड़ा है।
दरअसल, भारत की पुरानी और प्रतिष्ठित कॉपीराइट लाइसेंसिंग संस्था फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) ने बिग बॉस 19 के मेकर्स को नोटिस जारी किया है। PPL का आरोप है कि शो के 11वें एपिसोड में बॉलीवुड गानों “चिकनी चमेली” और “गोरी तेरी प्यार में धत तेरी की” का बिना अनुमति इस्तेमाल किया गया है। इस संबंध में संस्था ने 2 करोड़ रुपये हर्जाने और लाइसेंस शुल्क की मांग की है।
नोटिस 19 सितंबर को वकील हितेन अजय वासन द्वारा दिया गया। इसमें शो के प्रोडक्शन हाउस एंडेमोल शाइन इंडिया और बनिजय के निदेशक थॉमस गौसेट, निकोलस चजारैन और दीपक धर को जिम्मेदार बताया गया है। दोनों गानों का लाइसेंस सोनी म्यूजिक इंडिया ने दिया है और इनके सार्वजनिक अधिकार PPL के पास हैं।
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, बिना अनुमति के गानों का इस्तेमाल जानबूझकर उल्लंघन माना जाएगा। PPL ने मेकर्स को नोटिस में यह भी चेतावनी दी है कि अब बिना अनुमति इन गानों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इस बीच, इस सीजन के लिए सलमान खान की फीस लगभग 120-150 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वीकेंड वार में उन्हें 8 से 10 करोड़ रुपये प्रति हफ्ता मिलेंगे और वह कुल 15 हफ्तों तक शो होस्ट करेंगे।
ये भी पढ़ें- अनिल कपूर और उसैन बोल्ट बने युवा धावकों की प्रेरणा, एक्टर ने की एथलीटों की तारीफ
आपको बता दें, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर हुआ है। नए एपिसोड पहले ओटीटी पर और डेढ़ घंटे बाद कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जा रहे हैं। इस सीजन में तान्या मित्तल, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना जैसे दावेदार भी चर्चा में बने हुए हैं। साथ ही बिग बॉस 13 में नजर आईं शहनाज गिल के भाई शहबाज भी नजर आ रहे हैं और वो दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज दे रहे हैं। पिछले एपिसोड में सलमान खान ने भी शहबाज की तारीफ की थी।