कुनिका सदानंद ने दी अभिषेक बजाज को कोर्ट की धमकी
Kunickaa Sadanand Abhishek Bajaj Fight: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। शो की सीनियर कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद और एक्टर अभिषेक बजाज के बीच टकराव अब बेहद गंभीर रूप ले चुका है। 61 वर्षीय कुनिका ने अभिषेक को ‘पिशाचिनी’ कहने पर पहले ही फटकार लगाई थी, लेकिन अब हालात इतने बिगड़ गए हैं कि कुनिका ने अभिषेक को कोर्ट में घसीटने की धमकी दे दी है।
दरअसल, वीकेंड के वार एपिसोड में एक टास्क के दौरान अभिषेक बजाज ने कुनिका को “पिशाचिनी” का टैग दिया था। इस टिप्पणी ने अभिनेत्री को गहराई तक आहत किया। तब से ही दोनों के बीच ठनी हुई है। हालिया एपिसोड में जब अभिषेक और अशनूर कौर ने माइक हटाकर बातचीत की, तो ‘बिग बॉस’ ने सख्त ऐक्शन लेते हुए पूरा घर नॉमिनेट कर दिया और राशन 50 फीसदी कम कर दिया। इस सजा ने कुनिका का गुस्सा और बढ़ा दिया।
एपिसोड में अभिषेक ने कुनिका पर व्यंग्य कसते हुए उन्हें दादी अम्मा और आंटी कहा। ये सुनते ही कुनिका तिलमिला उठीं और उन्होंने अभिषेक पर सीनियर सिटीजन के साथ बदतमीजी का आरोप लगाया। दोनों के बीच तीखी बहस हुई जो कोर्ट की धमकी तक पहुंच गई। कुनिका ने गुस्से में कहा कि तू बाहर तो निकल, तुझे कोर्ट के चक्कर में नहीं डाला ना, सीनियर सिटीजन को परेशान करने के लिए, ऐसे नचाऊंगी ना।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अभिषेक ने घर के बाकी सदस्यों से कहा कि कुनिका उन्हें धमका रही हैं और कोर्ट केस की बात कर रही हैं। तब घरवालों ने अभिषेक को शांत रहने और मुस्कुराकर स्थिति संभालने की सलाह दी। बाद में कुनिका ने तान्या मित्तल से बात करते हुए दोहराया कि शो खत्म होने के बाद वह अभिषेक को लीगल नोटिस भेजेंगी।
ये भी पढ़ें- FWICE ने पीएम मोदी से की अपील, ‘सतीश शाह को मरणोपरांत पद्मश्री से किया जाए सम्मानित’
कुनिका सदानंद ने कहा कि मैंने उसको बोल दिया है बेटा, तू बाहर तो निकल। तुझे कोर्ट कचहरी के चक्कर में आते ही नहीं डाला तो देखना। एक 61 साल की औरत के बारे में ऐसी बातें करेगा तो सजा जरूर मिलेगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि वीकेंड का वार में सलमान खान इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाते हैं कि क्या वे कुनिका को शांत रहने की सलाह देंगे या अभिषेक को फटकार लगाएंगे।