बिग बॉस 19 के घर की पहली झलक आई सामने
Bigg Boss 19 House: टीवी का सबसे पॉपुलर और चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 19वें सीजन के साथ लौट रहा है। इस बार भी शो को होस्ट करेंगे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, जो अपने मजेदार अंदाज से शो में तड़का लगाने वाले हैं। शो की शूटिंग हमेशा की तरह मुंबई के फिल्म सिटी में होगी। दिलचस्प बात यह है कि इस बार शो का सेट मशहूर डायरेक्टर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ओमंग कुमार ने तैयार किया है।
इस सीजन की सबसे खास बात है इसकी ‘डेमोक्रेसी थीम’। यानी घर इस बार लोकतांत्रिक तरीके से चलेगा। कंटेस्टेंट्स खुद फैसले लेंगे और अपनी ‘सरकार’ चलाएंगे। बिग बॉस सिर्फ बीच-बीच में दखल देंगे। शो के प्रोजेक्ट हेड अभिषेक मुखर्जी के मुताबिक, पहले कई सीजन्स में थीम सिर्फ शुरुआती 10 दिन तक ही काम करती थी, इसलिए इस बार हमने घर को सादा और असली रखा है। कोई ओवर-द-टॉप डिजाइन नहीं है, बस रियल और बेसिक लुक।
घर के सबसे खास हिस्से में है ‘असेंबली रूम’। इसे शो का सेंटर पॉइंट बताया जा रहा है, जहां कंटेस्टेंट्स मिलकर बड़े फैसले लेंगे। इस बार कंटेस्टेंट्स को ज्यादा स्पेस मिलेगा और घर को एक तरह से लॉ-हाउस जैसा डिजाइन किया गया है। यहां एक ‘कैबिन इन द वुड्स’ फीलिंग भी दी गई है, जहां एनिमल्स और चेहरे बनाए गए हैं, जो शो के असली कॉन्सेप्ट को दर्शाते हैं।
असेंबली रूम का डिजाइन काफी यूनिक है। इसे शो लॉन्च के बाद कुछ दिनों तक सीक्रेट रखा जाएगा और फिर धीरे-धीरे ऑडियंस को दिखाया जाएगा। अभिषेक के मुताबिक, यह ऐसा कॉन्सेप्ट है जो पहले किसी सीजन में नहीं देखा गया। इस बार सलमान खान किसी अलग थीम के बजाय अपने असली अंदाज में नजर आएंगे। वह कंटेस्टेंट्स से हंसी-मजाक और मस्ती के पल साझा करेंगे। प्रोडक्शन टीम का मानना है कि सलमान की मौजूदगी शो को और भी मजेदार बना देगी।
इस बार शो में जेल नहीं होगा, लेकिन कंटेस्टेंट्स को सजा जरूर मिलेगी। पनिशमेंट देने के कई नए तरीके अपनाए जाएंगे। घर के निर्माण में लगभग दो महीने लगे और शुरुआत में शो 3 अगस्त से लॉन्च होना था, लेकिन शेड्यूल आगे बढ़ने से सेट डिजाइन करने के लिए टीम को और समय मिल गया। अभी तक आधिकारिक तौर पर तय नहीं हुआ है कि बिग बॉस 19 का ये सीजन कितना लंबा होगा। आम तौर पर शो 15 हफ्ते चलता है, लेकिन इस बार अगर टीआरपी और रिस्पॉन्स अच्छा रहा, तो इसे 5 से 5.5 महीने तक बढ़ाया जा सकता है।