गौरव खन्ना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Captaincy Task Twists: रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ड्रामा दिन-ब-दिन और दिलचस्प होता जा रहा है। इस हफ्ते के एपिसोड्स में जहां वीकेंड के वॉर ने दर्शकों को शॉक दिया, वहीं अब आने वाले दिनों में शो में एक ऐसा ट्विस्ट देखने को मिलेगा जो सबको हैरान कर देगा।
पिछले एपिसोड में सलमान खान ने तान्या मित्तल की पोल खोलकर घर के माहौल को हिला दिया था। वहीं अभिषेक बजाज और नीलम गिरी के घर से बाहर जाने के बाद कंटेस्टेंट्स के बीच तनाव और रणनीतियां और भी तीव्र हो गई हैं। लेकिन अब कैप्टेंसी टास्क ने सबकुछ बदलकर रख दिया है।
जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते घर में हुए कैप्टेंसी टास्क के बाद गौरव खन्ना को नया कैप्टन चुना गया। घरवालों ने शुरुआत में उनके फैसलों पर भरोसा भी जताया, लेकिन जल्द ही हालात पूरी तरह पलट गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस ने गौरव को एपीपी रूम में बुलाकर एक अहम फैसला लेने को कहा।
उन्हें दो विकल्प दिए गए पहला, वे खुद कैप्टन बन सकते हैं लेकिन इसके बदले पूरे घरवालों को नॉमिनेशन लिस्ट में डालना होगा और सिर्फ 30% राशन सुरक्षित रहेगा। दूसरा, वे अपनी कप्तानी छोड़कर शहबाज बदेशा को कैप्टन बना सकते हैं और घर के सभी सदस्यों के लिए 100% राशन और सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।
गौरव ने बिना देर किए पहला विकल्प चुना और अपनी कप्तानी बनाए रखने का फैसला किया। हालांकि, उनका यह निर्णय घरवालों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। सभी कंटेस्टेंट्स ने उन्हें स्वार्थी बताते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
अब खबरें हैं कि घरवालों की नाराजगी और बढ़ते विरोध के चलते गौरव खन्ना को महज एक घंटे के अंदर ही कप्तानी से हटाया जा सकता है। बिग बॉस इस फैसले पर अपनी अगली चाल चलने वाले हैं, जिससे गेम का रुख पूरी तरह बदल जाएगा। साथ ही इसके बाद घर में माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है।
ये भी पढ़ें- ‘कल्कि संभल ग्रामस्य’, दंगों से लेकर ‘कल्कि धाम’ विवाद तक का होगा खुलासा
कई सदस्य नए गठबंधन बना रहे हैं और आगे की रणनीतियां तय कर रहे हैं। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, शहबाज बदेशा को नया कैप्टन घोषित किया जा सकता है। फिलहाल अब देखना दिलचस्प होगा कि गौरव की कप्तानी के इस एक घंटे के सफर के बाद बिग बॉस 19 का खेल किस दिशा में जाता है।