बिग बॉस 19: बिग बॉस हाउस की पहली झलक, यह भारतीय संसद की प्रतिकृति होगी!
First Glimpse Of Bigg Boss House: बिग बॉस 19 का प्रोमो जब से जारी हुआ है। तब से लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या बिग बॉस का घर इस बार संसद की तरह डिजाइन किया जाएगा? क्या बिग बॉस के घर में संसद की झलक दिखेगी? क्योंकि इस बार की थीम लोकतंत्र है और बिग बॉस 19 को नाम दिया गया है घर वालों की सरकार। इन सभी सवालों का जवाब दर्शकों को जल्द ही मिलने वाला है, क्योंकि जल्द ही बिग बॉस के घर की पहली झलक दिखाई जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस के घर को इस बार संसद की तरह डिजाइन किया गया है। जहां कंटेंस्टेंट्स खुद अपनी सरकार चलाएंगे। सलमान खान ने बिग बॉस 19 के ट्रेलर में कहा था कि इस बार ड्रामा क्रेजी नहीं, डेमोक्रेसी होगा। बिग बॉस के घर में होने वाले नियम भी इस बार राजनीति से प्रेरित होंगे और उन्हें टास्क भी राजनीति जैसा ही दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ‘परम सुंदरी’ के लिए विशालकाय हाथियों के साथ की शूटिंग
टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस बार बिग बॉस के घर में 15 कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे और तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री बाद में कराई जाएगी। घर में एक भी डबल बेड मौजूद नहीं होगा। सभी सिंगल बेड होंगे। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इसमें बेड की कमी भी देखने को भी मिलेगी। जाहिर सी बात है कि झगड़ा इस बार बेड को लेकर भी होने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 19 का सेट 20 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा और उसके बाद इसे मीडिया के सामने पेश किया जाएगा यानी 20 अगस्त को दर्शकों को बिग बॉस के घर की पहली झलक देखने मिलेगी। बिग बॉस के इतिहास का यह नियम रहा है कि बिग बॉस का घर जब बनकर तैयार हो जाता है तब उसे मीडिया के सामने दिखाया जाता है ताकि शो शुरू होने से पहले ही दर्शक उसकी झलक पा सकें।
बिग बॉस 19 का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसका प्रीमियर 24 अगस्त से जियो सिनेमा पर रात 9 बजे और कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे होगा। शो के होस्ट सलमान खान होंगे।