अमाल मलिक और तान्या मित्तल को मिला एकता कपूर का ऑफर
Ekta Kapoor Project offer Amal Malik and Tanya Mittal: ‘बिग बॉस 19’ के इस हफ्ते के एपिसोड में दर्शकों को एक बड़ा और रोमांचक सरप्राइज देखने को मिला, जिसने शो के दो कंटेस्टेंट्स की किस्मत बदल दी। पिछले हफ्ते फैमिली वीक के दौरान जहां घर में भावनाओं का सैलाब और ढेर सारी मस्ती देखने को मिली, वहीं अब वीकेंड का वार एपिसोड चर्चाओं में आ गया है।
सलमान खान ने कुनिका सदानंद, अमाल मलिक और शहबाज को उनकी हरकतों के लिए जमकर फटकार लगाई। लेकिन इसी दौरान शो का माहौल तब पूरी तरह बदल गया जब टीवी इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ कही जाने वाली एकता कपूर शो में पहुंचीं। एकता कपूर शो के मंच पर सलमान खान के साथ नजर आईं और उन्होंने अपने नए ऐप ‘बालाजी एस्ट्रो ऐप’ के लॉन्च की घोषणा की।
Ekta Kapoor announced Amaal Mallik and Tanya Mittal for her next show.pic.twitter.com/c5x8uWn4Sl — BBTak (@BiggBoss_Tak) November 22, 2025
एकता कपूर ने बताया कि ऐप का फेज वन शुरू हो चुका है और इस ऐप के प्रमोशन को लेकर ही वह बिग बॉस में आई हैं। लेकिन असली धमाका तो इसके बाद हुआ, जब एकता ने बताया कि वह हमेशा सलमान खान के शो से एक कंटेस्टेंट को अपने प्रोजेक्ट्स में मौका देती रही हैं, लेकिन इस बार कुछ खास होने वाला है। एकता कपूर ने घोषणा की कि इस बार वह एक नहीं बल्कि दो-दो कंटेस्टेंट्स को बड़ा ऑफर दे रही हैं। उन्होंने साफ कहा कि वह अपने नए शो में अमाल मलिक और तान्या मित्तल को कास्ट करना चाहेंगी। यह सुनते ही तान्या खुशी से झूम उठीं और उनका चेहरा खिल गया।
वहीं घर के बाकी सदस्य भी हैरान रह गए कि इस बार बिग बॉस घर से दो खिलाड़ियों का जैकपॉट लग गया है। एकता कपूर ने तान्या की खूब तारीफ करते हुए कहा कि तान्या का राहु 10वें भाव में है, और जिनका राहु यहां होता है, वे दुनिया को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। यह सुनकर तान्या ने भावुक होकर कहा कि यह मौका उनके सपने पूरे होने जैसा है। इसी बीच सलमान खान अपनी मजाकिया स्टाइल में बोलेकि तान्या, लेकिन रोल एक गरीब लड़की का है, कर पाओगी? इस बात पर स्टेज पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े और माहौल खुशनुमा बन गया।