
मालती चहर ने मारी लात, फरहाना भट्ट बोलीं- तू गई-गुजरी है
Farhana Bhatt And Malti Chahar Fight: बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले अब सिर्फ एक हफ्ते दूर है, और जैसे-जैसे खेल अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच रहा है, घर के अंदर का माहौल और अधिक तनावपूर्ण होता जा रहा है। टिकट टू फिनाले टास्क ने पहले ही पूरे घर में खलबली मचा दी थी, खासकर तब जब अशनूर कौर ने टास्क के दौरान तान्या मित्तल को थप्पड़ मार दिया था। इसी बीच सीजन का एक और बड़ा विवाद सामने आया है जिसमें फरहाना भट्ट और मालती चहर के बीच ज़बरदस्त लड़ाई देखने को मिली।
प्रोमो में दिखाया गया कि फरहाना भट्ट को मालती चहर पर गुस्सा आया क्योंकि उन्होंने इस्तेमाल किया हुआ टिश्यू टेबल पर छोड़ दिया था। मालती सफाई करने वापस आईं, लेकिन तभी फरहाना ने जानबूझकर टेबल पर अपने पैर रख दिए। मामला गर्माने लगा और गुस्से में मालती ने फरहाना की टांग पर लात मार दी, जिससे टेबल भी हिल गया।
इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हुई। फरहाना ने मालती को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लात मारेगी, तो घर से बाहर निकलवाऊंगी। मालती भी पीछे हटने वालों में से नहीं थीं। उन्होंने पलटकर कहा कि जो सड़क पर रहते हैं, वो भी तुझसे अच्छे हैं। पता नहीं तू यहां क्या कर रही है। इसके जवाब में फरहाना ने भी तंज कसते हुए कहा कि तू तो उनसे भी गई-गुजरी है।
लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर दर्शक दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि फरहाना ने पहले जानबूझकर उकसाया था और मालती की प्रतिक्रिया स्वाभाविक थी। वहीं दूसरी ओर कई दर्शक फिजिकल वायलेंस के कारण मालती को शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। इसी टास्क के दौरान गौरव खन्ना विजेता बने और शो के पहले फाइनलिस्ट बनने के साथ आखिरी कप्तान भी घोषित किए गए।
ये भी पढ़ें- टैटू आर्टिस्ट का बड़ा दावा, राखी सावंत और आदिल दुर्रानी पर 7.5 लाख की ठगी का आरोप
गौरव खन्ना की जीत ने घर में नई दरार पैदा कर दी है। अशनूर कौर और प्रणीत मोरे का आरोप है कि गौरव ने खेल में उन्हें गलत साबित करवाया और रणनीति के नाम पर उनकी दोस्ती तोड़ने की कोशिश की। अब देखना यह है कि 7 दिसंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले से पहले यह विवाद किस मोड़ पर पहुंचता है। बिग बॉस 19 का माहौल फिलहाल किसी रणभूमि से कम नहीं है।






