कैप्टेंसी टास्क बना हंगामे का अखाड़ा
Bigg Boss 19 Twist: रिएलिटी शो बिग बॉस 19 इस वक्त अपने हाई-वोल्टेज ड्रामे और लगातार बदलते समीकरणों की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हर एपिसोड में दर्शकों को तकरार, इमोशन्स और स्ट्रैटजी का अलग ही रंग देखने को मिलता है। ताजा एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। कंटेस्टेंट्स के बीच हुई तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की के चलते आखिरकार बिग बॉस को टास्क रद्द करना पड़ा।
इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क गार्डन एरिया में हुआ, जहां एक बड़े डायनासोर और छोटे-छोटे डायनासोर स्ट्रक्चर लगाए गए थे। बिग बॉस ने नियम समझाते हुए कहा कि जब तक छोटे डायनासोर सुरक्षित रहेंगे, तब तक कंटेस्टेंट्स कैप्टन बनने की रेस में बने रहेंगे। इसी दौरान अभिषेक बजाज ने शहबाज बादशाह का बेबी डायनो हटाना शुरू कर दिया और उन पर तंज कसा कि वह कभी कैप्टन नहीं बन सकते क्योंकि वे पालतू हैं।
टास्क के बीच माहौल अचानक गरमा गया जब अभिषेक बजाज और अमाल मलिक आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच तीखी बहस हुई जो धीरे-धीरे धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। अभिषेक और कुनिका सदानंद ने अमाल पर आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, हालांकि अमाल ने इस बात से साफ इंकार कर दिया। इस झगड़े ने पूरे घर का माहौल और भी बिगाड़ दिया और घर दो गुटों में बंट गया।
जैसे-जैसे विवाद बढ़ा, घरवालों में नाराजगी देखने को मिली। कुछ कंटेस्टेंट अभिषेक के साथ खड़े हुए तो कुछ अमाल के पक्ष में नजर आए। बिग बॉस ने सभी घरवालों को कन्फेशन रूम के सामने बुलाया और जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन और मारपीट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद बिग बॉस ने टास्क रद्द करने का ऐलान किया।
टास्क रद्द होने के बाद बिग बॉस ने घोषणा की कि इस हफ्ते कोई नया कैप्टन नहीं चुना जाएगा। ऐसे में मौजूदा कैप्टन फरहाना भट्ट ही लगातार दूसरे हफ्ते के लिए घर की कप्तान बनी रहेंगी। यह एपिसोड दर्शकों के लिए ड्रामा, एंटरटेनमेंट और इमोशन्स का पूरा पैकेज साबित हुआ। अमाल और अभिषेक की भिड़ंत, बसीर अली और प्रणित मोरे की नोकझोंक, और फरहाना की कैप्टेंसी ने कहानी को और भी दिलचस्प बना दिया। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में बिग बॉस 19 का घर और कौन-से धमाकेदार ट्विस्ट्स लेकर आता है।