अभिषेक बजाज, आकांक्षा जिंदल ((फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Abhishek Bajaj Controversy: टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। जहां एक तरफ शो में अभिषेक बजाज को स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जा रहा है और उनका नाम अशनूर कौर संग जोड़ा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अभिषेक की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने एक इंटरव्यू में उनके साथ शादी और तलाक से जुड़े कई हैरान कर देने वाले राज खोले हैं।
दरअसल, आकांक्षा जिंदल ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि अभिषेक शादीशुदा जिंदगी में वफादार नहीं थे। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के कई लोगों से उन्हें सच्चाई पता चली थी। यही नहीं, आकांक्षा के मुताबिक उन्होंने खुद अभिषेक को रंगे हाथ पकड़ा था। उनके पास कुछ चैट स्क्रीनशॉट्स भी थे। जब उन्होंने इस बारे में अभिषेक से सवाल किया तो वह विक्टिम कार्ड खेलने लगे और उल्टा उन्हें ही दोष देने लगे।
आकांक्षा जिंदल ने आगे कहा कि अभिषेक बजाज काफी कंट्रोलिंग थे और उन्होंने उनके करियर में भी अड़चन डाली। आकांक्षा बताती हैं कि “मैं हमेशा क्रिएटिव फील्ड में जाना चाहती थी। मैं इन्फ्लुएंसर या एक्टर बनना चाहती थी, लेकिन मुझे इसकी इजाजत नहीं दी गई। अभिषेक चाहते थे कि मैं सिर्फ उनके लिए काम करूं।” उनके मुताबिक, अभिषेक उन्हें मैनेजर और फाइनेंशियल सपोर्टर बनाना चाहते थे, जबकि आकांक्षा का सपना था कि वह खुद का करियर बनाएं।
इसके साथ ही आकांक्षा ने अभिषेक पर यह भी आरोप लगाया कि वह कई लड़कियों से जुड़े हुए थे। उन्होंने उन्हें “वुमनाइजर” तक कहा। उन्होंने साफ किया कि उनका रिश्ता इसलिए टूट गया क्योंकि अभिषेक ने उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से सपोर्ट नहीं किया।
ये भी पढ़ें- Boycott Kantara: बॉयकॉट कांतारा चैप्टर 1, विवादों में घिरे ऋषभ शेट्टी, तेलुगु दर्शक हुए नाराज
जब आकांक्षा से पूछा गया कि क्या वह बिग बॉस 19 में एंट्री लेंगी तो उन्होंने कहा कि वह अपने पास्ट को लेकर शो में नहीं आना चाहतीं। अगर कभी जाएंगी तो सिर्फ खुद की पहचान बनाने के लिए जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, अभिषेक और आकांक्षा स्कूल टाइम से एक-दूसरे को जानते थे। साल 2017 में दोनों ने शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दो साल में ही दोनों का तलाक हो गया।