काम्या पंजाबी ने ईशा सिंह को सुनाई खरी-खोटी
मुंबई: सलमान खान का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 में हर हप्ते कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने मिलते हैं। शो में हर हफ्ते टाइम गॉड चुना जाता है, जिसे घर का कैप्टन बनाया जाता हैं। इस सीजन में टाइम गॉड को काफी पावर दिया गया है। इस हफ्ते ईशा सिंह को टाइम गॉड चुना गया हैं। शो में टाइम गॉड के लिए एक टास्क हुआ, जिसमें ईशा सिंह और करणवीर मेहरा की बहस देखने के लिए मिली।
टास्क के दौरान ईशा अपने दोस्त रजत और अविनाश मिश्रा को करणवीर मेहरा के लिए ऐसा झूठ बोलती हैं, जिसे सुनकर काम्या पंजाबी भड़क जाती हैं। इतना ही नहीं काम्या पंजाबी ने ईशा को खरी-खोटी सुनती हैं। टास्क के दौरान ईशा सिंह ने करणवीर मेहरा को इशारा करते बोलती हैं कि इधर आइए, बैठिए। इस पर करणवीर मेहरा कहते हैं कि मैं आ जाऊंगा तो तुम डर जाउंगी। तब मुझे ही चीप कहोगी। ये बात ईशा अपने दोनों दोस्त को घूमा फिराकर बताती है।
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस नहीं IAS बनना चाहती थीं यामी गौतम धर
ईशा सिंह की इस बात को सुनकर काम्या पंजाबी भड़क जाती हैं। काम्या पंजाबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि अरे अरे ईशा सिंह इतना झूठ, वो भी नेशनल टीवी पर। दूसरे पोस्ट में काम्या पंजाबी ने लिखा है कि वो जो कोने में बैठा रहता था आज घर के हर एक कोने में उसी के बारे में बात होती हैं। काम्या पंजाबी के इस पोस्ट पर अब लोग खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
काम्या पंजाबी के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है कि ईशा की एक ही योजना है भाई बनाकर छुपा घोंपना। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ईशा का झूठ सुनकर नेशनल टीवी भी बोल रहा होगा कि मुझे म्यूट कर दो। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि काम्या को ही घर में जाने की सलाह दी है और घर में सभी कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चैक होनी चाहिए।
बिग बॉस 18 के कई कंटेस्टेंट्स का नाम एक्स पर ट्रेंड कर रहा हैं, जिसमें करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना का नाम सबसे आगे हैं। इस दोनों कंटेस्टेंट्स को फैंस विनर मान लिए हैं। फैंस का दावा है कि इन दोनों में से ही कोई एक विनर साबित होगा। ऐसे में कारण के फैंस उनका जमकर सपोर्ट कर रहे हैं, तो विवियन को उनकी पत्नी फैंस के साथ मिलकर जीतने की कोशिश में लगी हैं।