मुंबई: कार्तिक आर्यन इस समय ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। महज 8 दिन के भीतर ही फिल्म 164 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब हो गई है। अंदाज़ यह लगाया जा रहा है कि शनिवार और रविवार का कलेक्शन जबरदस्त होगा, तो ऐसे में यह फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की कमाई के आंकड़े को पार कर जाएगी। कार्तिक आर्यन खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं उनकी किस फिल्म ने अब तक सबसे अधिक कमाई की थी
अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है। फिल्म ने पहले ही दिन 35.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। दूसरे दिन 37 करोड़ रुपए की कमाई की थी। तीसरे दिन 33.5 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़ पांचवें दिन 14 करोड़, छठे दिन 10.75 करोड़, सातवें दिन 9 करोड़ 31 लाख। सातवें दिन की कमाई 158.06 करोड़ पहुंच गया।
ये भी पढ़ें- यश की टॉक्सिक के एक्शन सीन में जान फूंकेंगे हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर जेजे पेरी
आठवें दिन फिल्म की कमाई 5 करोड़ 87 लाख रुपए बताई गई है। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई 8 दिन में 164 करोड़ रुपए हो गई। बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली कार्तिक आर्यन की सबसे सफल फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ रही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 185.92 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। मतलब जल्द ही ‘भूल भुलैया 3’, ‘भूल भुलैया 2’ के रिकॉर्ड को तोड़कर आगे बढ़ जाएगी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। इस फिल्म से जितनी उन्होंने उम्मीद थी यह फिल्म उस पर खरी उतरी है और जल्दी कार्तिक आर्यन खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ने वाले हैं।
भूल भुलैया 3 फिल्म की अगर बात करें तो यह 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 8 नवंबर के दिन तक इस फिल्म ने 164 करोड़ रुपए की कमाई कड़ा छू लिया है। सिंघम अगेन के साथ इस फिल्म के क्लैश की बात की जा रही थी और यह कहा जा रहा था कि दो फिल्में एक साथ रिलीज होने पर दोनों में से एक फिल्म को नुकसान हो सकता है हालांकि ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है।