Bhojpuri Actress Rani Chatterjee Painted In The Colors Of The Village
गांव के रंग में रंगी भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, मिट्टी के चूल्हे पर पकाया खाना
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मायके का टिकट कटा दी पिया' को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस इस समय फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। रानी चटर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुंबई: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मायके का टिकट कटा दी पिया’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस इस समय ‘मायके का टिकट कटा दी पिया’ की शूटिंग कर रही हैं। रानी चटर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस मिट्टी के चूल्हे पर खाना
पकाया हुए दिखाई दे रही हैं।
रानी चटर्जी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक्ट्रेस गांव में हैं। वह एक दम देशी लुक में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस को आधुनिक रसोई के बदले मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाते देख फैंस काफी खुश हैं। एक्ट्रेस का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं।
रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि फिल्म शूटिंग की सबसे अच्छी बात है गांव के जीवन का बहुत अच्छा अनुभव मिलता है। ‘माइके के टिकिट कटा दी पिया’ पिया के सेट से आपके लिए यह वीडियो शेयर कर रही हूं। रानी का यह अंदाज देख यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं, साथ ही कुछ लोग सलाह भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘चूल्हे पर खाना मत बनाइए, मेकअप खराब हो जाएगा’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपकी फिल्म कब तक आएगी?’ एक यूजर ने लिखा, ‘आप बेजोड़ हैं दीदी’।
रानी चटर्जी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘दीदी नंबर 1’ में देखा गया था। प्रवीन कुमार गुदुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रानी चटर्जी के अलावा देव सिंह, अनूप अरोड़ा और आर्यन बाबू सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। भोजपुरी इंडस्ट्री में रानी ने साल 2004 में फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ से अपना करियर शुरू किया था। इस फिल्म में उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी के साथ काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
Bhojpuri actress rani chatterjee painted in the colors of the village