भारती सिंह और पति हर्ष लिम्बाचिया (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa Second Baby Name Revealed: कॉमेडी की दुनिया की मशहूर स्टार भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनके दूसरे बेटे का नामकरण। कपल ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे बेटे के नाम की घोषणा करते हुए नामकरण सेरेमनी की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा भारती के बड़े बेटे लक्ष्य (गोला) ने, जो अपने छोटे भाई को गोद में उठाकर बड़े प्यार से निहारते नजर आए।
भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति हर्ष और दोनों बेटों के साथ कई प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं। ये सभी तस्वीरें नामकरण समारोह के खास पलों की हैं। भारती ने बताया कि उनके दूसरे बेटे का नाम यशवीर (Yashveer) रखा गया है। इस नाम का अर्थ प्रसिद्धि, सफलता और गौरव से जुड़ा हुआ माना जाता है। फैंस को यह नाम काफी पसंद आ रहा है और कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई है।
नामकरण सेरेमनी में कई करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे शामिल हुए। कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह भी इस खास मौके पर मौजूद रहे। सभी मेहमानों के लिए पहले स्टार्टर और फिर लंच की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान का पारिवारिक और खुशहाल माहौल फैंस को बेहद पसंद आया। समारोह में अंकिता लोखंडे की मां की झलक भी देखने को मिली, जिसने इस मौके को और खास बना दिया।
जैसे ही भारती सिंह ने बेटे का नाम रिवील किया, सेलेब्स और फैंस की ओर से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी, टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट, ईशा सिंह और अदा खान ने पोस्ट पर दिल वाले इमोजी के साथ प्यार जताया। वहीं रुबीना दिलैक ने कमेंट में लिखा, “अति सुंदर।” एक फैन ने लिखा, “लक्ष्य और यशवीर दोनों नाम बहुत प्यारे हैं,” जबकि दूसरे ने कहा, “यशवीर नाम सुनते ही दिल खुश हो गया।”
ये भी पढ़ें- करण वाही ने जेनिफर विंगेट संग शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, सच जानकर फैंस हुए हैरान
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया टीवी इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। दोनों ने 3 दिसंबर 2017 को शादी की थी और अब दो बेटों लक्ष्य और यशवीर के माता-पिता हैं। यह कपल कई कॉमेडी शोज में साथ नजर आ चुका है और उन्होंने मिलकर H3 प्रोडक्शंस नाम की प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की है। अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और फैमिली बॉन्ड के चलते दोनों फैंस के दिलों पर राज करते हैं।