भारती सिंह ने तोड़ी प्रेग्नेंसी की अफवाह पर चुप्पी
Bharti Singh Broke Silence on Pregnancy Rumors: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह हमेशा अपनी जिंदादिली और मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं। पिछले कुछ समय से उनके दूसरी बार मां बनने की अफवाहें सोशल मीडिया पर जोरों पर थीं। हर कोई यही पूछ रहा था कि क्या गोला के बाद अब भारती और हर्ष लिंबाचिया अपने दूसरे बच्चे की तैयारी में हैं? अब इस पर खुद भारती सिंह ने खुलकर और मज़ाकिया अंदाज में जवाब दिया है।
Zoom को दिए एक इंटरव्यू में भारती सिंह ने उन अफवाहों का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि अरे उस दिन कढ़ी-चावल खा लिए थे, पेट थोड़ा निकल आया, तो सबको लगा कि मैं प्रेग्नेंट हूं। भारती का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और एक बार फिर उनके ह्यूमर की तारीफ हो रही है। भारती ने बताया कि जब वो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ जैसे शोज में साड़ी या ढीले कपड़े पहनती हैं, तो लोग तुरंत कयास लगाने लगते हैं।
भारती सिंह ने हंसते हुए कहा कि तुम्हारे मुंह में घी-शक्कर, मानो वो चाहती हैं कि अफवाहें सच हो जाएं। दिलचस्प बात ये रही कि भारती ने मजाक-मजाक में यह भी कबूल किया कि वह और हर्ष इस बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं। भारती सिंह ने कहा कि अब शो खत्म हो गया है तो थोड़ा टाइम है खुद के लिए। घर में हमेशा प्रेशर कुकर की सीटी बजती रहती है।
ये भी पढ़ें- 2430 करोड़ कमाने वाली ये हॉलीवुड फिल्म ने मचाया था धमाका, अब OTT पर मचाएगी तहलका
भारती सिंह ने कहा कि अब सोच रहे हैं थोड़ा सुकून से वक्त बिताएं बच्चा, नैनी, हाउस हेल्प सब साथ में और हां, शायद उसी दौरान बच्चा भी प्लान हो जाए। यानि अफवाह भले ही फिलहाल गलत हों, लेकिन आने वाले वक्त में भारती और हर्ष एक और बच्चे का स्वागत कर सकते हैं। फैंस के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है। बता दें कि भारती और हर्ष का पहला बेटा लक्ष्य यानी गोला सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर है। भारती सिंह की तस्वीरें और वीडियोज़ इंटरनेट पर छाए रहते हैं। अब दर्शकों को इंतजार है कि कब भारती इस खुशखबरी को औपचारिक रूप से साझा करेंगी।