कैप्टेंसी छिनते ही फूटा गौरव खन्ना का गुस्सा
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों जबरदस्त टकराव, रणनीतियां और कंटेस्टेंट्स की पॉलिटिक्स देखने को मिल रही है। बीते एपिसोड में गौरव खन्ना और अमल मलिक के बीच नेपोटिज्म की बहस ने शो का माहौल गरमा दिया। इस बहस की जड़ फरहाना भट्ट और अमल द्वारा गौरव पर लगाए गए आरोप थे, जिसमें उन्होंने कहा कि गौरव शो में नकली हैं।
गौरव ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर फरहाना तीन महीने एक्टिंग कर सकती हैं, तो वह ऑस्कर की हकदार हैं। इसके बाद अमाल पर निशाना साधते हुए गौरव ने तंज कसा कि यदि वह उन्हें किरदार निभाते हुए देख पा रहे हैं, तो अमाल भी सिर्फ एक ऐसे संगीतकार का किरदार निभा रहे हैं जो बस अपने संघर्ष की कहानी सुनाता है।
बहस तब और गर्म हुई जब गौरव ने कहा कि अमाल अपने परिवार की वजह से सलमान खान तक आसानी से पहुंच पाए, जबकि उनके जैसे कलाकार को सलमान से मिलने में 20 साल लग जाते। अमाल ने तुरंत इसका विरोध किया और कहा कि हर कलाकार का संघर्ष अलग होता है, जिसका तुलना नहीं किया जा सकता। मालती ने भी बीच-बचाव करते हुए यही बात दोहराई कि हर व्यक्ति की जर्नी अनोखी होती है।
इसी बहस का असर अब नए प्रोमो में दिख रहा है। प्रोमो में बिग बॉस घरवालों को असेंबली रूम में बुलाकर कहते हैं कि उन पर बायस्ड होने के आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। गौरव की कैप्टेंसी के बाद घरवालों ने मेकर्स पर सवाल किए कि निर्णय एकतरफा लिया गया है और गौरव को जानबूझकर फायदा दिया गया है।
ये भी पढ़ें- SSMB 29 पोस्टर की भारी गलती पर भड़की जनता, प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक बना विवाद
हालांकि प्रोमो में पूरा डिसीजन नहीं दिखाया गया है, लेकिन संकेत साफ है कि असेंबली रूम में घरवालों ने चर्चा के बाद गौरव खन्ना से कैप्टेंसी छीनकर शहबाज को दे दिया। बाहर आते ही इस फैसले को लेकर गौरव और अमाल में फिर बहस शुरू हो गई। गौरव ने कहा कि अंदर जाकर उन्होंने फैसला बदल दिया, जिस पर अमाल का सीधा जवाब था कि हां बदला फैसला, तो क्या? ऐसे ही अमाल मलिक नहीं हूं मैं।