मुंबई: सायरा बानो ने जब एआर रहमान के साथ तलाक का ऐलान किया, उसके अगले ही दिन मोहिनी डे ने भी अपने पति के साथ तलाक का ऐलान कर दिया था, इसी के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने एआर रहमान और मोहिनी डे के कनेक्शन की बात शुरू कर दी। उनके अफेयर की बात की जाने लगी। हालांकि बाद में मोहिनी ने साफ किया कि वह उनके पिता के समान है अब एआर रहमान के फैंस ट्रोल्स को करारा जवाब दे रहे हैं।
मोहिनी डे म्यूजिशियन हैं और वह एआर रहमान की टीम का हिस्सा भी हैं ऐसे में जब सायरा बानो ने एआर रहमान के साथ तलाक का ऐलान किया और उसके तुरंत बाद मोहिनी डे ने भी अपने पति से तलाक का ऐलान किया, तो लोगों ने इस पर गॉसिप शुरू कर दी। हालांकि एआर रहमान ने कई लोगों को लीगल नोटिस भी भेजा। एआर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो ने भी अपील की कि वह अफवाहों को ना फैलाएं। लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर बहस और चर्चा चलती रही।
ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप की ‘महाराजा’ भारत से ज्यादा चीन में करेगी कमाई, रिलीजिंग से पहले बनाया रिकॉर्ड
एआर रहमान के साथ अफेयर की बात सुनकर मोहिनी डे सामने आईं और उन्होंने बयान दिया कि एआर रहमान उनके पिता के समान हैं और उसके बाद अब एआर रहमान के फैंस मोहिनी और एआर रहमान के सपोर्ट में उतर आए हैं। वह ट्रोल्स को करारा जवाब दे रहे हैं और उनसे माफी मांगने की बात की जा रही है।
सोशल मीडिया पर ट्विटर और इंस्टाग्राम एआर रहमान के फैंस एक्टिव हो गए हैं और वह ट्रोल्स को करारा जवाब दे रहे हैं, ट्विटर पर एक यूजर ने मोहिनी डे और एआर रहमान के रिश्ते को लेकर बात की और बताया कि इनका रिश्ता पवित्र रिश्ता है , लेकिन लोगों ने इसे अश्लील रिश्ता बना दिया था। लोगों को बोलने और पोस्ट करने के पहले एक बार सोचना जरूर चाहिए क्योंकि इस तरह की खबरों से उनकी जिंदगी तबाह हो सकती है जिनके बारे में गलत अफवाहें फैलाई जाती हैं।