सिंघम अगेन रिव्यू
फिल्म: सिंघम अगेन
कास्ट: अजय देवगन, जैकी श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ
निर्देशक: रोहित शेट्टी
निर्माता: रोहित शेट्टी, अजय देवगन और ज्योति देशपांडे
रन टाइम: 2 घंटे 24 मिनट
रेटिंग: 3.5 स्टार्स
कहानी: ‘सिंघम’ फ्रैंचाइजी ने यकीनन रोहित शेट्टी को बतौर फिल्मकार न सिर्फ एक पहचान दिलाई बल्कि उनके डायरेक्शन स्किल्स को भी बखूबी पेश किया। वर्तमान में ओनी कॉप यूनिवर्स के लिए मशहूर फिल्मकार ने इस कड़ी में अपनी पांचवी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दर्शकों के बीच पेश की है। इस बार फिल्म अपनी कहानी, अपने लोकेशन और सबसे अहम अपने स्टारकास्ट के मामले में काफी ग्रैंड नजर आई। कहानी की शुरुआत होती है कि भालेराव सिंघम जोकि जम्मू कश्मीर में तैनात है और वहां एक अटैक के दौरान वो अपने पुराने दुश्मन ओमर हाफिज पर अपना शिकंजा कसता है। हालांकि, हाफिज कि गिरफ़्तारी उसकी मुश्किलों का अंत नहीं बल्कि इसकी शुरुआत होती है क्योंकि जेल में बंद ओमर अपना सारा कामकाज और आतंक का धंदा किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा चलता है। इस व्यक्ति का नाम है डेंजर लंका जिसका एकमात्र लक्ष्य है की वो ओमर हाफिज को जेल से रिहा कराए और सिंघम का अंत करे। सिंघम तक पहुंचने के लिए वो डेंजर लंका उसकी बीवी को किडनैप कर लेता है और उसे श्रीलंका लेकर फरार हो जाता है। अब सिंघम न सिर्फ अपनी बीवी कि सुरक्षा बल्कि अपने देश के आत्मा-सम्मान के लिए श्रीलंका जाता है जहां वो अपने कॉप यूनिवर्स के तमाम अफसरों के साथ मिलकर बहादुरी से इस जंग को लड़ता है और डेंजर लंका का अंत करता है। ये कहानी आधुनिक युग के स्टाइल में रामायण कि गाथा को भालेराव सिंघम के जीवन से जोड़कर पेश की गई है।
अभिनय: फिल्म में अजय देवगन ने हमेशा की तरह बेहतर परफॉर्मेंस दिया है। लेकिन क्योंकि वे इंडस्ट्री के सीनियर और मंझे हुए एक्टर हैं, उनसे थोड़े और की उम्मीद थी। इसी के साथ सिंघम की पत्नी के किरदार में करीना कपूर ने भी अच्छा काम किया है। फिल्म में जैकी श्रॉफ जहां अपने किरदार में पूरी तरह ढले हुए नजर आए वहीं नेगेटिव रोल में अर्जुन ने जिस तरह से डेंजर लंका की भूमिका निभाई, वो काबिल-ऐ-तारीफ है। फिल्म भले ही अजय देवगन की हो लेकिन इस कहानी के सबसे एंटरटेनिंग एक्टर बने रणवीर सिंह। जिस तरह से अपनी डायलॉग डिलीवरी करते हैं और एक्ट करते हैं, वो सीरियस सीन्स में भी हमें हंसाते नजर आते हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ जहां अपने एक्शनभरे अंदाज में हमें इम्प्रेस करते दिखे वहीं दीपिका पादुकोण एक फिट और कॉंफिडेंट पुलिस ऑफिसर के रोल में ढली हुई नजर आई।
म्यूजिक: फिल्म में म्यूजिक की बात करें तो इसमें कोई ऐसा विशेष रोमांटिक या अन्य प्रकार गीत नहीं दर्शाया गया है। लेकिन फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर बेहद लाजवाब है। इसके एक्टरों कि एंट्री सीन्स से लेकर एक्शन सीन्स में बेहद शानदार म्यूजिक और साउंड इफ़ेक्ट का इस्तेमाल किया गया है।
फाइनल टेक: ‘सिंघम अगेन’ को हम एक कम्पलीट मसाला एक्शन एंटरटेनर कह सकते हैं। फिल्म कि कहानी शुरू से ही जहां गंभीर नजर आती वहीं इसमें कॉमेडी और ड्रामा भी देखने को मिलेगा। दिवाली केमौके पर रिलीज ये फिल्म हमारे इतिहास ‘रामायण’ के साथ तालमेल बनाकर चलती है और हमें दिखाया गया है की जिस प्रकार भगवान राम ने माता सीता के लिए लंका पर कूंच किया और विजय हासिल की सिंघम भी अपने काबिल अफसरों की सेना लेकर श्रीलंका जाकर अपनी पत्नी और अपने देश के लिए लड़कर विजय हासिल करता है। फिल्म काफी एंटरटेनिंग है और साथ ही कई मौकों पर ये आपको ये नए भारत में जीना का अहसास कराती है। अगर आपको एक्शन बेस्ड फिल्म पसंद है तो आपको ये जरूर पसंद आएगी। आप इसे फैमिली के साथ सिनेमाघरों में जरूर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- इलियाना डिक्रूज का बर्फी के बाद शुरू हुआ था डाउनफॉल