दंगल फिल्म के लिए परिवार को मिली रकम पर बबिता फोगट का बड़ा खुलासा
मुंबई: भारतीय पहलवान बबीता फोगाट ने बड़ा खुलासा किया है और यह बताया है कि 2000 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म दंगल से उनके परिवार को सिर्फ एक करोड़ रुपए मिले हैं। इतना ही नहीं बबीता फोगाट ने यह भी बताया की फिल्म हिट होने के बाद महावीर फोगाट ने फिल्म की टीम को हरियाणा में रेसलिंग अकादमी खोलने का प्रस्ताव भी दिया था लेकिन टीम की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।
भारतीय पहलवान बबीता फोगाट फिल्म दंगल को लेकर अपना दर्द बयां करते हुए नजर आई हैं। उन्होंने न्यूज़ 24 चैनल को दिए गए इंटरव्यू में फिल्म दंगल को लेकर बातचीत की। जब उनसे यह पूछा गया कि फिल्म से उनके परिवार को कितनी रकम मिली थी। तो बबीता फोगाट ने बताया कि उन्हें फिल्म की कमाई का 1% से भी कम मिला था।
ये भी पढ़ें- रॉकी भाई बनकर फिर से जलवा बिखेरेंगे यश, प्रशांत नील संग फिल्म…
इतना ही नहीं जब बबीता फोगाट से जोर देकर पूछा गया तो उन्होंने रकम भी बता दी कि उनके परिवार को फिल्म के लिए एक करोड़ रुपए मिले थे। इंटरव्यू के दौरान बबीता फोगाट ने भी बताया कि जब फिल्म हिट हो गई तो महावीर फोगाट ने फिल्म की टीम के सामने हरियाणा में रेसलिंग अकादमी खोलने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन टीम की तरफ से उस पर कोई जवाब नहीं दिया गया। बबीता फोगाट ने यह भी बताया कि आमिर खान ने फिल्म में किरदारों का नाम बदलने का सुझाव दिया था। जिसके लिए महावीर फोगाट तैयार नहीं हुए और सभी का नाम फिल्म में इस्तेमाल हुआ, अगर आमिर खान की चलती तो किरदारों के नाम बदल दिए जाते।
दंगल फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर खान के साथ फातिमा सना शेख, सुहानी भटनागर, सानिया मल्होत्रा और ज़ायरा वासिम भूमिका में नजर आए थे। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 2,160 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म की कहानी महावीर फोगाट के परिवार पर आधारित थी। लेकिन परिवार को फिल्म के आवाज में महज एक करोड़ रुपए दिए गए हैं। खुद बबिता फोगट ने इस बात का खुलासा किया है।