मुंबई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इस समय ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है। लेकिन वह अपनी सुपरहिट फिल्म बागी से वापसी करने वाले हैं। बागी 4 का ऐलान हो गया है। बागी 4 का पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें रॉनी खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। फैंस ने उम्मीद लगा ली है कि टाइगर श्रॉफ की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला बागी 4 से टूटने वाला है।
पोस्टर में आप देख सकते हैं टाइगर श्रॉफ रॉनी के किरदार में नजर आ रहे हैं। वह एक टूटे हुए कमोड पर बैठे हैं। उनके हाथ में कोयता है और शराब की बोतल भी और वह सिगरेट पी रहे हैं उनके सामने लोगों की लाश पड़ी हुई है, जिन्हें उन्होंने मार गिराया है। दीवार पर खून के छींटे हैं और साथ में लिखा हुआ है 4, मतलब साफ है कि बागी 4 में टाइगर श्रॉफ और भी ज्यादा खतरनाक अंदाज में नजर आएंगे। साथ ही फोटो पर यह भी लिखा हुआ है कि वह पिछली बार के जैसे नहीं है। मतलब इसमें उनका बदला हुआ रूप दिखाई देगा।
ये भी पढ़ें- नयनतारा ने जन्मदिन पर किया ‘रक्कायी’ का टीजर रिलीज, हाई-ऑक्टेन एक्शन का किया वादा
टाइगर श्रॉफ और बागी फिल्म का चोली दामन का साथ रहा है। 2016 में बागी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और कम बजट इस फिल्म में जबरदस्त कमाई की थी। 129 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म से टाइगर श्रॉफ स्टार बन गए थे और यह उनकी पहली सोलो हिट थी। इसके मेकर्स ने बागी 2 बनाई और उस फिल्म ने 2018 में करीब ढाई सौ करोड़ रुपए की कमाई की। इसके बाद 2020 में बागी 3 रिलीज हुई थी इस फिल्म में दिशा पाटनी की जगह श्रद्धा कपूर नजर आई थी और रितेश देशमुख भी थे। कोविड की वजह से फिल्म सिर्फ 137 करोड़ रुपए ही कमा सकी और यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई। उसके बाद से टाइगर श्रॉफ की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला बरकरार है। उसके बाद हीरोपंती 2, गणपत और बड़े मियां छोटे मियां लगातार एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में आती रही। बागी 4 से फैंस को काफी उम्मीदें हैं।