थामा फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ayushmann Khurrana-Rashmika Mandanna Thamma Movie First Review: मैडॉक फिल्म्स की नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ (Thamma) की रिलीज से पहले ही क्रिटिक्स की नजरों में यह फिल्म छा गई है। फिल्म का रिव्यू प्रसिद्ध फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म की कहानी, एक्टिंग और एंटरटेनमेंट वैल्यू की जमकर तारीफ की।
दरअसल, ‘थामा’ का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जिन्होंने अपनी पिछली फिल्म ‘मुंज्या’ में भी दर्शकों को प्रभावित किया था। फिल्म का प्लॉट भारतीय लोककथाओं से प्रेरित है और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए नया है। फिल्म में हर सीन में सस्पेंस और कॉमेडी का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलता है। तरण आदर्श ने लिखा कि कहानी में कई ट्विस्ट और मजेदार डायलॉग दर्शकों को अंत तक बांधे रखते हैं।
आयुष्मान खुराना ने अपने किरदार में डर और ह्यूमर को शानदार तरीके से दिखाया। उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिक ने परफेक्ट बताया है। रश्मिका मंदाना ने अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल की एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग को भी काफी सराहा गया। इसके अलावा फिल्म में कैमियो रोल भी हैं, जो दर्शकों के लिए सरप्राइज साबित होंगे।
‘थामा’ के गानों को फिल्म का सबसे स्ट्रॉन्ग पॉइंट माना जा रहा है। तरण आदर्श ने भी गानों की तारीफ की है और बताया कि ये गाने फिल्म के रोमांच और मनोरंजन को और बढ़ाते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी नोट किया कि फिल्म का पहला हाफ तेजी से चलता है, जबकि दूसरा हाफ थोड़ा स्लो महसूस होता है।
ये भी पढ़ें- परिणीति चोपड़ा के घर आए नन्हे मेहमान के स्वागत पर झूम उठीं प्रियंका, कपल को पोस्ट कर दी खास बधाई
आपको बता दें, ‘थामा’ 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के इस शानदार रिव्यू के बाद दर्शकों में एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। फिल्म के गानों और स्टारकास्ट की केमिस्ट्री को पहले ही खूब सराहा जा रहा है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और दर्शकों की रियल रिव्यूज देखने के लिए अब थोड़ी देर और इंतजार करना पड़ेगा। इस तरह, ‘थामा’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म के रूप में इस साल के फेस्टिव सीजन में दर्शकों के लिए मस्ती, रोमांस और सस्पेंस का परफेक्ट पैकेज लेकर आ रही है।