विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, अवनीत कौर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Avneet Kaur: इन दिनों टेनिस का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विंबलडन दुनियाभर में सुर्खियों में है। सिर्फ खेल प्रेमी ही नहीं, बॉलीवुड और खेल जगत की बड़ी हस्तियां भी इसे देखने पहुंच रही हैं। प्रियंका चोपड़ा, डेविड बैकहम और जॉन सीना के बाद हाल ही में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन का लुत्फ उठाते नजर आए थे।
जहां से उनकी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर भी उसी दिन मैच देखने पहुंचीं और फिर उन्हें सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल करने लगे।
दरअसल, 7 जुलाई को विराट और अनुष्का विंबलडन में नजर आए। विराट जहां ब्राउन कोट-पैंट में मैच एन्जॉय कर रहे थे, वहीं अनुष्का व्हाइट ब्लेजर में बेहद एलिगेंट दिखीं। उसी दिन अवनीत कौर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विंबलडन की कुछ फोटोज शेयर कीं और उन्होंने लिखा कि “विंबलडन में एक बेहतरीन दिन, मुझे इनवाइट करने के लिए बहुत शुक्रिया। सच में, विंबलडन जैसा कोई नहीं।”
इस दौरान अवनीत ने व्हाइट टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में अपने लुक को स्टाइल किया था, साथ ही ब्राउन पर्स के साथ पोज देती दिखीं। दिलचस्प बात ये रही कि वो उसी दिन वहां मौजूद थीं, जिस दिन विराट और अनुष्का। और तभी से यूजर्स ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया।
ऐसे में एक यूजर ने कमेंट किया कि “विराट भाई का पीछा कर रही हो?”, तो दूसरे ने कहा कि “जहां विराट जी जाएंगे, वहां अवनीत भी जाएंगी, ताकि फॉलोअर्स बढ़ जाएं।” वहीं, एक ने मजाक में बोला कि “अब समझ आया विराट भाई परेशान क्यों दिखे…इन्हें देख लिया हो शायद।”
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का निधन, संदिग्ध हालात में मिला शव
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब अवनीत कौर का नाम विराट कोहली से जोड़ा गया हो। कुछ समय पहले विराट ने अवनीत की एक तस्वीर को ‘लाइक’ कर दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया था।
इसके बाद में विराट ने सफाई दी थी कि वो इंस्टाग्राम फीड स्क्रॉल कर रहे थे और एल्गोरिदम की वजह से यह गलती से हुआ लाइक था। लेकिन उस एक लाइक ने अवनीत की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल ला दिया था और फॉलोअर्स में 2 मिलियन तक की बढ़ोतरी देखी गई थी।