धड़क 2, कुली, वॉर 2 और परम सुंदरी समेत अगस्त में रिलीज होंगी 9 फिल्में
August Box office Release: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2, रजनीकांत और आमिर खान की फिल्म कुली, सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2, बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के अलावा अगस्त के महीने में और भी कई फिल्में दस्तक दे रही हैं। अगस्त के महीने में बॉक्स ऑफिस पर 9 फ़िल्में रिलीज होने जा रही हैं।
अगस्त के महीने में भी बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा, रिलीज हो रही फिल्मों में दिलचस्प बात यह है कि एक और 14 तारीख को बॉक्स ऑफिस पर एक ही साथ तीन-तीन फिल्में रिलीज होंगी। ऐसे में इसे बॉक्स ऑफिस की बड़ी भिड़ंत कहा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- कितने दिन चलेगा क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2? टीवी के मिहिर ने खुद किया खुलासा
1 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर एक दो नहीं बल्कि तीन फिल्में दस्तक देने वाली है। धड़क 2, सन ऑफ सरदार 2 और अजय। धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है। जिसमें जातिगत नफरत को दिखाने की कोशिश की गई है। वहीं सन ऑफ सरदार 2 अजय देवगन की फिल्म है। यह सन ऑफ सरदार का सीक्वल है। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। अजय फिल्म में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रियल लाइफ स्टोरी को दिखाया गया है। कैसे एक साधु सूबे का मुख्यमंत्री बना, इसी पर कहानी केंद्रित है।
8 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर जोरा रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रोहित सिंह और नीतू भट्ट ने अहम भूमिका निभाई है। तो वहीं 8 अगस्त को ही बॉक्स ऑफिस पर हीर एक्सप्रेस नाम की फिल्म भी रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार इस कॉमेडी ड्रामा में नजर आएंगे।
14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर एक और बड़ी भिड़ंत देखने को मिलेगी। 14 अगस्त को रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 फिल्म रिलीज होने वाली है। 14 तारीख को ही श्रेयस तलपडे और काजल अग्रवाल की फिल्म इंडिया स्टोरी भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि एक और 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी भिड़ंत देखने को मिलेगी, क्योंकि दोनों ही तारीखों पर तीन-तीन फिल्में रिलीज हो रही है। अगस्त के महीने में आखिर में परम सुंदरी फिल्म रिलीज होगी। 29 तारीख को यह सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर नजर आने वाले हैं।