
Atlee New Update On AA22XA6 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Atlee New Update On AA22XA6: भारतीय सिनेमा के गलियारों में इन दिनों एक ही नाम की गूंज है AA22XA6। ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाने वाले निर्देशक एटली ने अपने अगले मेगा प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है। इस फिल्म में पहली बार दक्षिण भारतीय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और ग्लोबल आइकन दीपिका पादुकोण की जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी।
इस फिल्म को महज एक भारतीय फिल्म नहीं, बल्कि एक ‘ग्लोबल स्पेक्टेकल’ के तौर पर पेश करने की तैयारी चल रही है, जिसने अभी से ट्रेड एनालिस्ट्स और फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान एटली ने फिल्म की प्रोग्रेस पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनकी पूरी टीम इस प्रोजेक्ट के लिए दिन-रात एक कर रही है। एटली ने कहा, “हम हर दिन कुछ नया रचने की कोशिश में हैं। मुझे पता है कि फैंस इसके बारे में जानने के लिए बेताब हैं, लेकिन सच तो यह है कि दर्शकों से भी ज्यादा मैं इस फिल्म के बारे में बताने को लेकर उत्साहित हूं। हमारी टीम कई रातें बिना सोए गुजार रही है क्योंकि हम कुछ बहुत बड़ा तैयार कर रहे हैं।”
ये भी पढ़ें- बॉर्डर फिल्म में दिखाया गया झूठ! असल जिंदगी में जिंदा थे कर्नल धर्मवीर, पर्दे पर दिखाया गया था शहीद
फिल्म ‘AA22XA6‘ को लेकर चर्चा है कि एटली इसकी कहानी और प्रोडक्शन वैल्यूज को हॉलीवुड के मानकों के अनुरूप डिजाइन कर रहे हैं। एटली की मास-अपील और अल्लू अर्जुन की जबरदस्त स्टार पावर का यह मिलन भाषा और सीमाओं के पार जाने की क्षमता रखता है। फिल्म की कास्टिंग में दीपिका पादुकोण का नाम जुड़ना इस बात का प्रमाण है कि मेकर्स की नजर वैश्विक बाजार पर है। यह फिल्म भारतीय कमर्शियल सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का माद्दा रखती है।
अल्लू अर्जुन, जिन्होंने ‘पुष्पा’ के साथ पूरे देश में अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाया, अब एटली के विजनरी निर्देशन में एक अलग अवतार में दिखेंगे। वहीं, दीपिका पादुकोण की मौजूदगी फिल्म को एक शानदार विजुअल अपील और वजन देती है। फिलहाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर है। एटली के अनुसार, जब यह फिल्म पर्दे पर आएगी, तो यह न केवल भारतीय दर्शकों को बल्कि पूरी दुनिया के सिनेप्रेमियों को एक नया और अविस्मरणीय अनुभव देगी।






