Atif Aslam And Fawad Khan Account Banned in India: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 27 पर्यटकों की जान चली गई। इस हमले की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ता बद से बदतर स्थिति में पहुंच गया है। भारत के लोगों में भी गुस्से का माहौल है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। सिंधु जल संधि पर रोक लगा दी गई है। भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया है। तो वहीं अब इस कड़ी में इंस्टाग्राम ने भी पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। इंस्टाग्राम ने पाकिस्तानी कलाकारों का अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम हैंडल को भारत के लिए ब्लॉक कर दिया गया। इसमें माहिरा खान, हानिया आमिर, अली ज़फ़र, इकरा अजीज हुसैन और सजल अली की प्रोफाइल शामिल थी। ताजा कड़ी में फवाद खान और आतिफ असलम दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में बंद कर दिया गया है। मतलब भारत के यूजर्स उनके अकाउंट तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। इंस्टाग्राम ने यह कदम दोनों देशों के बीच बढ़ती नफरत को फैलने से रोकने के लिए उठाया है। सोशल मीडिया पर दोनों ही तरफ से नफरत भरी टिप्पणियां देखने को मिलने लगी थी।
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा कपड़े उतारे तो नहीं फैलती अश्लीलता? गहना वशिष्ठ का सवाल, बोलीं- ढोंगी हैं आप लोग
पाकिस्तान के कई कलाकार भारत में काफी लोकप्रिय हैं, आतिफ असलम मशहूर सिंगर हैं, जिनके गाने भारत में काफी पसंद किए जाते हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए अपनी आवाज दी है। बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आ चुकी माहिरा खान, जो शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में नजर आई थी, हानिया आमिर पाकिस्तानी एक्ट्रेस है जो दिलजीत दोसांझ के साथ सरदार जी 3 फिल्म में नजर आने वाली थी, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर फिल्म से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है। तो वहीं फवाद खान की अपकमिंग फिल्म अबीर-गुलाल को भारत में रिलीज होने से पहले ही बैन कर दिया गया।