Aryan Khan Drug Case Lawyer: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने हाल ही में अपने डेब्यू शो बैड्स ऑफ बॉलीवुड से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा है। लेकिन आर्यन का नाम पहली बार सुर्खियों में साल 2021 में आया था, जब उन्हें कथित ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी ने न सिर्फ खान परिवार बल्कि पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा था। करीब एक महीने तक आर्यन को जेल में रहना पड़ा और इस दौरान शाहरुख खान के लिए हर दिन किसी बड़े इम्तहान जैसा था।
दरअसल, आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख ने अपने बेटे की जमानत के लिए हर संभव कोशिश की। मशहूर वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने हाल ही में खुलासा किया कि शुरुआत में उन्होंने यह केस लेने से मना कर दिया था क्योंकि वो उस वक्त लंदन में छुट्टियां मना रहे थे। लेकिन शाहरुख के आग्रह और खासकर उनकी पत्नी के कहने पर उन्होंने केस संभालने का फैसला लिया।
रोहतगी ने बताया कि शाहरुख खान ने खुद को उस वक्त एक सुपरस्टार नहीं बल्कि एक पिता के रूप में पेश किया। उनकी आवाज और शब्दों में दर्द साफ झलक रहा था। यही वजह रही कि आखिरकार वकील ने केस लड़ने के लिए हामी भर दी।
शाहरुख खान ने अपने बेटे की रिहाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि उन्होंने वकील को मुंबई लाने के लिए प्राइवेट जेट तक ऑफर कर दिया, हालांकि रोहतगी ने इसे ठुकराते हुए नियमित फ्लाइट से यात्रा की। इतना ही नहीं, शाहरुख खुद उसी होटल में ठहरे जहां वकील रुके थे, ताकि वे हर छोटी-बड़ी डिटेल पर चर्चा कर सकें। उन्होंने वकीलों को अपने नोट्स और पॉइंट्स दिए, ताकि आर्यन की जमानत की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा सके।
करीब ढाई से तीन दिन चली लंबी सुनवाई के बाद आखिरकार अक्टूबर 2021 में आर्यन खान को जमानत मिल गई। यह पल शाहरुख और उनके परिवार के लिए बड़ी राहत लेकर आया। बाद में 2022 में जांच एजेंसियों ने आर्यन को क्लीन चिट भी दे दी।
ये भी पढ़ें- ‘या अली…’ सिंगर जुबीन गर्ग का निधन, 52 साल की उम्र में स्कूबा डाइविंग हादसे में गई जान
मामले से बाहर आने के बाद आर्यन ने धीरे-धीरे अपनी जिंदगी को नए सिरे से आगे बढ़ाया। अब वह अपने डेब्यू शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के जरिए इंडस्ट्री में उतर चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि शो में भी ड्रग्स और गिरफ्तारी से जुड़े पहलुओं को दिखाया गया है, जो उनकी वास्तविक जिंदगी के संघर्षों से कहीं न कहीं मेल खाते हैं।